The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Review of Guru Randhawa new so...

अक्षय कुमार को गिराकर नंबर वन देशभक्त बना ये आदमी

राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा- गुरु रंधावा.

Advertisement
Img The Lallantop
गुरु रंधावा, अपने नए गाने में
pic
आशुतोष चचा
7 जून 2018 (Updated: 7 जून 2018, 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूट्यूब पर पूरे भारत में नंबर वन कोई ट्रेंड कर रहा है तो वो हैं गुरु रंधावा. अब तो ऐसा लगने लगा है कि यूट्यूब का जन्म ही गुरु भाई के गाने ट्रेंड कराने के लिए बना है. हालांकि अपनी इस छोटी बुद्धि की तुलना पर माफी चाहूंगा, अगर किसी को बुरा लगे. लेकिन गुरदास मान अगर पंजाब का मान रखते हैं तो गुरु रंधावा पूरे भारत का गुरूर बने हैं. उनका पिछला गाना तो याद ही होगा. जिसमें उन्होंने सारी विदेशी ताकतों को नीचे धकेलते हुए अखंड भारत का सपना साकार किया था. पाकिस्तान, अफगानिस्तान सब भारत में मिला लिया था. गुरु रंधावा के उस प्रयास के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक
कर लो.
मेड इन इंडिया सर्च करते गुरु भाई
मेड इन इंडिया सर्च करते गुरु भाई

हां तो अब मौजूदा गाने की बात. इस में राष्ट्रप्रेम की सारी सीमाएं पार करते हुए टाइटल ही 'मेड इन इंडिया' रख दिया गया है. आप इस गाने की तुलना 1995 में आए अलीशा चिनाय के मेड इन इंडिया से भूलकर भी मत कीजिएगा. भले उसमें आजतक लड़कियों के क्रश बने हुए मिलिंद सोमन हों. भले उसमें 'कजरारे कजरारे' वाली अलीशा अपने फिरंगी अवतार में रही हों.
1995 में आया मेड इन इंडिया
1995 में आया मेड इन इंडिया

उस गाने में जो मेड इन इंडिया दिखा था, यानी मिलिंद सोमन, वो भले बॉडी बीडी में टार्जन जैसा रहा हो लेकिन उसको डब्बे में बंद करके लाया गया था जो एक तरह से इंडिया की शान घटाने वाली बात थी. गुरु रंधावा का मेड इन इंडिया अलग ही लेवल का है.
कुड़ी मेड इन इंडिया
कुड़ी मेड इन इंडिया

यहां गुरु रंधावा ने दुनिया को दिखा दिया है कि सच्चा देशभक्त दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे प्यार भारतीय लड़की से ही करना है. उसे रहना इटली में है. मिलान और कोमो लेक में टैक्सी चलानी है. कन्या को इम्प्रेस करने के लिए जुगाड़ गूगल पर खोजना है.
सेलिब्रिटी लड़की को इम्प्रेसित करने के जुगाड़ की खोज
सेलिब्रिटी लड़की को इम्प्रेसित करने के जुगाड़ की खोज

इटली मेड मज़राटी किराए पर लेनी है. उसमें सारे पैसे लुटाकर भिखारी हो जाना है. लेकिन लड़की चाहिए मेड इन इंडिया. गुरु भाई की ये च्वाइस देखकर दो ही चीजें याद रह जाती हैं. शुद्ध रक्त और देशभक्त. अक्षय कुमार भी गुरु रंधावा की देशभक्ति को बीट नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले ली.  खैर जाते जाते अब देखो वो क्रांतिकारी गाना.


ये भी पढ़ें:

रजनीकांत की फिल्म 'काला' ऑनलाइन लीक हो गई है!

जब शाहरुख से किसी ने उनके चौथे बच्चे के बारे पूछा और...

एकता कपूर- जिसकी बसाई दुनिया में चीजें तीन बार होती हैं, होती हैं, होती हैं

'सेक्रेड गेम्स' का ट्रेलरः इंडिया की अब तक की सबसे तगड़ी वेब सीरीज हाज़िर है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement