The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Renukaswami murder case actor ...

अभिनेता दर्शन के फैन रेणुकास्वामी की हत्या कैसे हुई? चार्जशीट में लिखी मिली असली वजह

चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि पवित्रा गौड़ा ने भी कबूल कर लिया है कि वो इस हत्या में शामिल हैं.

Advertisement
Actor Darshan
दर्शन और पवित्रा गौड़ा. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
9 सितंबर 2024 (Published: 24:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेणुकास्वामी मर्डर केस की चार्जशीट में आरोपी अभिनेता दर्शन पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि दर्शन ने रेणुका के साथ बेरहमी से मारपीट की. उनके निजी अंगों पर हमला किया. दर्शन के साथियों ने भी रेणुका के साथ मारपीट की. जिससे रेणुका की मौत हो गई. पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के साथ मारपीट की बात कबूल की है. इस संबंध में चार्जशीट के पेज नंबर 174 और 175 पर पूरी घटना को विस्तार से बताया गया है. 

इंडिया टुडे को चार्जशीट की कॉपी मिली है. इसमें लिखा है,

"दर्शन ने रेणुका के गुप्तांगों पर ज़ोर से लात मारी. इसके बाद उन्होंने रेणुका का मोबाइल चेक किया. फोन में कुछ अश्लील तस्वीरें देखने के बाद, दर्शन ने रेणुका को फिर लात मारी. दर्शन ने रेणुका के पेट पर लात मारी. रेणुका के जमीन पर गिरने के बाद, दर्शन ने अपना एक पैर रेणुकास्वामी की छाती पर रखा और जोर से दबाया. दर्शन ने उन्हें जोर से लात मारी. उन्होंने रेणुकास्वामी के सिर के बाएं हिस्से पर अपने जूते से जोरदार लात मारी. इस हमले से रेणुकास्वामी के बाएं कान पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद दर्शन ने पवन को रेणुकास्वामी की पैंट उतारने को कहा. दर्शन ने रेणुकास्वामी के गुप्तांगों पर अपने जूते से जोरदार वार किया. दर्शन के साथ-साथ अन्य आरोपियों ने भी रेणुकास्वामी पर बेरहमी से हमला किया. आरोपी द्वारा किए गए जानलेवा हमले के कारण रेणुकास्वामी की मौत हो गई.”

इस मामले में आरोपी अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा का बयान भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस बात को कबूला है कि रेणुका के मर्डर के समय वो और दर्शन साथ ही थे. पवित्रा ने ये भी बताया कि वो दर्शन के साथ रिलेशनशिप में कैसे आईं. उन्होंने कहा,

“मैं 2018 से राजराजेश्वरी नगर में दर्शन के साथ रह रही हूं. मैंने 2007 में संजय सिंह से शादी की थी. लेकिन हमारी आपस में बनी नहीं और 2009 में मेरा तलाक हो गया. 2012 में, मैंने मॉडलिंग और ऐक्टिंग शुरू की. मैंने कुछ फिल्मों में काम किया. फिर मैं 2014 में दर्शन से मिली. और उन्होंने मुझे फिल्मों में मौका देने का वादा किया. दर्शन का व्यवहार मेरे प्रति काफी अच्छा था. मुझे पता था कि दर्शन की शादी विजयलक्ष्मी से हुई थी और उनका एक बेटा भी है. 2018 में, दर्शन ने हमारे लिए आरआर नगर में 1.75 करोड़ का घर खरीदा. हम फरवरी 2018 में कपल की तरह साथ रहने लगे."

इसके बाद पवित्रा गौड़ा ने रेणुका मर्डर के बारे में कहा,

"पवन मेरे घर पर काम करता था. जब भी मुझे इंस्टाग्राम पर अश्लील संदेश मिलते थे, तो मैं उन्हें दर्शन को दिखाती थी. 19 मई, 2024 को दर्शन ने दुबई में विजयलक्ष्मी के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाई. उस दिन से, मेरा दर्शन से झगड़ा हो गया और मैंने उससे बात करना बंद कर दिया. मैंने पवन को गौतम नाम के अकाउंट से मिल रहे अश्लील संदेशों के बारे में बताया. संभवतः पवन ने दर्शन को इन संदेशों के बारे में बताया होगा.

8 जून की दोपहर को, दर्शन ने मुझे फोन किया और कहा कि वे गौतम को लेकर आए हैं. दर्शन ने मुझे अपने साथ चलने के लिए कहा और बोला, “चलो उसे सबक सिखाते हैं.” जब हम शेड में पहुंचे, तो मुझे पता चला कि उसका असली नाम रेणुकास्वामी था. दर्शन, पवन, नागराज और नंदीश ने उसे बेरहमी से पीटा. मैंने उसके चेहरे और माथे पर चप्पल से मारा. मैंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इसे छोड़ना नहीं मार डालना है. मेरी बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने रेणुकास्वामी को मारा. बाद में दर्शन ने मुझे वहां से जाने को कहा. रात करीब साढ़े नौ बजे दर्शन और पवन ने मुझे फोन करके बताया कि रेणुकास्वामी की मौत हो गई है."

दर्शन ने पुलिस को बताया कि शाम 7.30 बजे जब वह घर से निकला तब रेणुकास्वामी ठीक था. बाद में, प्रदोष उसके घर के पास आया और रेणुकास्वामी की मौत की खबर दी. दर्शन ने पुलिस को बताया रात 9 बजे प्रदोष, विनय, नागराज और लक्ष्मण उनके घर आए. दर्शन ने कहा कि प्रदोष ने उनसे 30 लाख रुपये लिए और कहा कि वह मामले को संभाल लेगा. बाद में, प्रदोष वापस आया और 10 लाख रुपये और ले गया.

रेणुकास्वामी की हत्या के अगले दिन दर्शन मैसूर में शूटिंग के लिए चले गए. उन्होंने बताया कि 10 जून को प्रदोष, नागराज और विनय मैसूर में उनके होटल में आए थे. कहा कि नंदीश ने रेणुकास्वामी का गला घोंट दिया है. यह भी बताया कि धनराज ने रेणुका को बिजली का झटका देकर मार दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक दर्शन ने पुलिस को बताया,

"उन्होंने और पैसे मांगे और कहा कि वे लोगों को पैसे देकर मामले को संभाल लेंगे. 11 जून को जब मैं मैसूर में एक होटल के कमरे में था, तो पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया."

रेणुकास्वामी का शव 9 जून को बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए थे, एक कान गायब था और अंडकोष बुरी तरह चोटिल था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: CJI किस बात पर भड़के? कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब क्या सामने आया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement