The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Real farmer 'Dadi' shuts down Kangana Ranaut's allegations on paid protest

पंजाब की जिन दादी को कंगना ने 100 रुपए वाली कहा था, उन्होंने सामने आकर जवाब दिया है

शाहीन बाग वाली दादी बताया था. असली वाली दादी ने सामने आकर जवाब दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
कंगना ने दावा किया था कि दादी 100 रुपए में प्रोटेस्ट करती है. फोटो - यूट्यूब
pic
यमन
3 दिसंबर 2020 (Updated: 3 दिसंबर 2020, 06:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कुछ दिन पहले कंगना ने एक ट्वीट किया. हंगामा खड़ा हो गया. बात आई कि ट्वीट फेक था. आनन-फानन में डिलीट कर डाला. पर जो इंटरनेट पर एक बार आ गया, वो वहीं का हो गया. नतीजतन, कंगना की आलोचना हुई. कोर्ट से लीगल नोटिस तक आ गया. और अब जिन पर फेक ट्वीट किया, उन्होंने भी जवाब दे डाला.
पहले बात कंगना के ट्वीट की. जिससे ये बखेड़ा खड़ा हुआ. ये ट्वीट देश में चल रहे किसान आंदोलन पर था. किया 27 नवंबर को. कंगना ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट में एक्टिव रही दादी पर निशाना साधना चाहा. उन्होंने लिखा,
हा हा हा, ये वही दादी है जो टाइम मैगजीन में फीचर हुई थी, सबसे पावरफुल इंडियन के तौर पर. और ये 100 रुपए में उपलब्ध है. पाकिस्तानी पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को हाइजैक कर लिया है. हमें इंटरनेशनल स्तर पर आवाज उठाने के लिए अपने लोग चाहिए.
कंगना का ट्वीट जिसे बाद में डिलीट कर दिया. फोटो - ट्विटर
कंगना का ट्वीट जिसे बाद में डिलीट कर दिया. फोटो - ट्विटर

बस यहीं कंगना कई सारी भूल एक साथ कर बैठी. पहली, तो 100 रुपए लेकर प्रोटेस्ट करने वाली बात फर्जी निकली. दूसरी, ट्वीट में जिनकी तस्वीर लगाई, वो शाहीन बाग वाली दादी उर्फ बिलकिस बानो थी ही नहीं. वो थी 80 साल की महिंदर कौर. पंजाब के एक गांव बहादुरगढ़ जंडीया से. खबर और खबर ले जाने वाले उन तक पहुंचे. इस मुद्दे पर उनसे सवाल किया. उनका जवाब था,
कंगना कौन है? मुझे क्यूं बदनाम कर रही है? मैं कोई दिहाड़ी पर नहीं जाती. मैं तो खेतीबाड़ी करती हूं. अभी भी करती हूं. बेटा पानी लाने जाता है और मैं उसके साथ जाती हूं.
महिनदर कौर ने कंगना को फटकार लगाई. फोटो - यूट्यूब
महिनदर कौर ने कंगना को फटकार लगाई. फोटो - यूट्यूब

उधर, महिंदर कौर के साथ शामिल बाकी महिला किसानों ने भी अपनी बात कही. सख्त ऐतराज़ जताते हुए. एक ने कहा,
हमें भी इस बात का पूरा गुस्सा है. हमें इंसाफ मिलना चाहिए. हमारी बहन को ये बात कैसे कह दी? इस बात की असलियत सामने आनी चाहिए कि क्या सच में ये औरत दिहाड़ी वाली है? उसे तो इस बात का डर है कि किसानों में एकता क्यूं है. ये अपना हक क्यूं मांगते हैं.
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब कंगना ने फेक ट्वीट किया हो.

Advertisement