The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ravindra Jadeja poses like a ‘...

शेर के साथ फोटो लेने गाड़ी से उतरे रविंद्र जडेजा, फंस गए

गुजरात के गिर में वाइफ के साथ 'लायन सफारी' करने गए थे. वहां शेर देखकर एक्साइटेड हो गए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
17 जून 2016 (Updated: 16 जून 2016, 04:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रविंद्र जडेजा खिलाड़ी तो बढ़िया हैं, पर कभी-कभी हरकतें करके खुद के लिए मुश्किलें पैदा कर लेते हैं. गुजरात के गिर में वाइफ के साथ 'लायन सफारी' करने गए थे. वहां शेर देखकर एक्साइटेड हो गए. गाड़ी से उतरकर फोटो-वोटो खिंचवा ली. जबकि नियम के हिसाब से आप लायन सफारी के टाइम पर गाड़ी से नहीं उतर सकते. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज शेयर हो गईं. अब गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने मामले में जांच का ऐलान कर दिया है. जडेजा गुजरात के जामनगर के रहने वाले हैं. मंगल-बुध को वो जूनागढ़ जिले के सासन गिर में थे. वाइफ रीवा सोलंकी के साथ गिर नेशनल पार्क एंड सैंक्चुरी में लायन सफारी करने पहुंचे. शेर देखा तो फोटोज लेने के लिए पत्नी के साथ जीप से उतर गए. पहले उन्होंने शेरों के ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाई. फिर कुछ फैन्स और फॉरेस्ट गार्ड्स ने उनके साथ सेल्फी भी ली. वैसे लायन सफारी में आम लोग भी ऊंच-नीच करते रहते हैं. लेकिन रविद्र जडेजा सेलेब्रिटी हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को जांच के आदेश देने ही पड़े. Ravindra Jadeja1वन विभाग का कानून गाड़ी से उतरकर शेर के साथ फोटो खींचने की इजाजत नहीं देता. इसलिए जडेजा का ये काम वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के उल्लंघन के दायरे में आता है. गिर नेशनल पार्क के चीफ कंजर्वेटर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा, 'रविन्द्र जडेजा ने कानून और नियमों का उलंघन किया. इसलिए पूरे मुद्दे की जांच कराई जाएगी.' इससे ज्यादा उन्होंने कुछ नहीं कहा. इत्तेफाक से बुधवार को ही गिर नेशनल पार्क टूरिस्ट्स के लिए बंद हो गया. मॉनसून के समय हर साल इसे बंद कर दिया जाता है. 15 अक्टूबर को ये दोबारा सैलानियों के लिए खुलेगा. बताया जाता है कि जब जडेजा ने ये काम किया तब नेशनल पार्क के सुपरिटेंडेंट राम रतन नाला अपने ऑफिस में नहीं थे. वह प्रदेश सरकार के एनुअल स्कूल एनरोलमेंट ड्राइव 'शाला प्रवेशोत्सव' में हिस्सा लेने गए थे. हालांकि तब दो फॉरेस्ट अफसर जंगल में ही मौजूद थे. एकाध अखबारों ने रविंद्र जडेजा से बात करनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

मैदान के बाहर भी बवालों में चल रहे हैं 

जडेजा हाल ही में दो और वजहों से विवादों में रहे थे. रीवा सोलंकी से शादी से पहले उन्होंने इस बात पर खुशी जताई थी कि वह अपनी जाति में शादी कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'जैसी लड़की मैं ढूंढ रहा था, मुझे मिल गई है. अट्रैक्टिव, एजुकेटेड, अंडरस्टैंडिंग. वो जो मुझे समझ सके और अफकॉर्स, मेरी अपनी कम्युनिटी से हो.'
सोशल मीडिया पर इस आधार पर उनकी खिंचाई भी की गई. आज कल के दौर में भी वह 'अपनी जाति में शादी' को गर्व की बात मानते हैं. इसके बाद उन्होंने ससुराल से दहेज में मिली ऑडी गाड़ी को 'शानदार तोहफा' बताया. उनकी बारात में एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर गोली चला दी थी. उसमें भी रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज हो गया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement