The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • RAU IAS Coaching Offers 50 Lak...

Drishti IAS ने किया 10 लाख के मुआवजे का एलान, RAU वाले भी 3 जिंदगियों के लिए इतने पैसे ले आए!

Rau's IAS: राव कोचिंग ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को पचास-पचास लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा है. Drishti IAS कोचिंग ने दस-दस लाख रुपये देने की बात कही है. Vikas Divyakirti ने कहा है कि वो राव कोचिंग के बच्चों की भी मदद करेंगे.

Advertisement
RAU IAS Coaching Offers 50 Lakhs Compensation Drishti IAS Vikas Divyakirti Old Rajinder Nagar
राव कोचिंग में पानी भरने के कारण 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
2 अगस्त 2024 (Updated: 2 अगस्त 2024, 12:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU's IAS Study Circle के बेसमेंट में 3 UPSC Aspirants की मौत हो गई थी. इसके बाद राव कोचिंग की ओर से पीड़ित परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का प्रस्ताव रखा है. राव कोचिंग के वकील मोहित सराफ ने कहा है कि 25 लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे. और 25 लाख रुपये अगले 6 महीने में तब दिए जाएंगे जब कोचिंग के CEO अभिषेक गुप्ता जेल से बाहर आएंगे. 

सराफ ने कहा कि अभिषेक अगर 6 महीने के पहले बाहर आ जाते हैं तो बाकी के 25 लाख रुपये भी पहले ही दे दिए जाएंगे. अभिषेक गुप्ता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें: RAU's IAS के मालिक अभिषेक गुप्ता कौन हैं? जिनका नाम ही इस शोर में गायब हो गया!

Drishti IAS ने भी किया एलान

इस हादसे के बाद दिल्ली के कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है. इस लिस्ट में कोचिंग संस्था दृष्टि IAS का भी नाम शामिल है. दृष्टि के दो कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया है. इस बीच, दृष्टि IAS ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की है. कोचिंग के संचालक विकास दिव्यकीर्ति की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वो राव कोचिंग के स्टूडेंट्स की भी मदद करेंगे. उन्होंने कहा है,

"हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती. फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को 10 लाख रुपये (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध करने का निर्णय लिया है. यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की मदद कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे.

इसके अतिरिक्त, Rau's IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे. हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे. जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: Rau's IAS हादसे के सबक, क्या बेसमेंट में क्लास या लाइब्रेरी चला सकते हैं?

इससे पहले, विकास दिव्यकीर्ति ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने स्वीकार किया कि दृष्टि IAS से नियमों के स्तर पर गलती हुई थी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ये चूक ऐसी नहीं थी कि नीयत खराब हो. Vajiram & Ravi, Next IAS और SriRam IAS कोचिंग ने भी पीड़ित परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इन संस्थानों ने भी राव कोचिंग के स्टूडेंट्स की मदद की बात कही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Rau's IAS Study Circle मामले में MCD अधिकारियों पर भड़की कोर्ट, क्या सवाल पूछ लिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement