The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rape accused escapes from custody at delhi airport bahrain

रेप आरोपी IGI एयरपोर्ट से निकल भागा, आपस में भिड़ गए इमीग्रेशन और CISF वाले

इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया कि अमनदीप CISF की हिरासत से भाग गया. जबकि बाद में CISF ने कहा कि इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें आरोपी को सौंपा ही नहीं था.

Advertisement
rape accused escapes from custody at delhi airport bahrain
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
26 दिसंबर 2023 (Published: 08:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बहरीन से रेप का एक आरोपी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर पहुंचा. इमिग्रेशन ऑफिसर ने उसे पकड़ लिया. लेकिन रेप का आरोपी हवाई अड्डे से भाग गया (rape accused escapes from custody at Delhi airport). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम अमनदीप सिंह है. उसकी उम्र 35 साल है. पंजाब के लुधियाना में दर्ज एक रेप के मामले में उसे आरोपी बनाया गया है. वो अप्रैल 2020 से फरार चल रहा है.

आरोपी के हिरासत से भागने के बाद इमिग्रेशन डिपार्टमेंट (Immigration और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया कि अमनदीप CISF की हिरासत से भाग गया. जबकि बाद में CISF ने कहा कि इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें आरोपी को सौंपा ही नहीं था. 

आरोपी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है. बीते 20 दिसंबर को सुबह 4:55 बजे वो एयर इंडिया के एक फ्लाइट से IGI हवाई अड्डे पर पहुंचा था. लुधियाना के सिटी खन्ना पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 376 के तहत उसे आरोपी बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ‘ओए इंदौरी’ पर लगा रेप का आरोप, 70 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं

इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की तरफ से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस थाने में IPC की धारा 224 (जब कोई व्यक्ति उसकी वैध गिरफ्तारी में बाधा पैदा करता है) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, अमनदीप को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. क्योंकि उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. प्राथमिकी के अनुसार, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने आरोपी को CISF को सौंप दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CISF जब उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रही थी तभी वो 33 नंबर काउंटर से कूद कर भाग गया. हालांकि CISF ने आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि ‘उनके किसी स्टाफ से कोई गलती नहीं हुई है.’ CISF के मुताबिक, ‘आरोपी उनकी हिरासत में था ही नहीं’. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को उन्हें बताया गया कि अमनदीप सिंह गलती से आगमन इमिग्रेशन से भाग गया और टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकल गया.

दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: मालिक पर रेप का आरोप लगा, कंपनी के शेयर भरभराए, जिंदल को कितना नुकसान?

वीडियो: दलेर मेहंदी ने बताया, 1984 दंगों के बाद भारत लौटने चाहते थे, उनके साथ क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()