The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ranveer allahbadia and Apoorva Mukhija controversy in samay raina show India's Got Latent

रणवीर इलाहाबादिया ने India's Got Latent पर ये क्या कह दिया? लोगों ने एक्शन की मांग कर दी

Samay Raina के लेटेस्ट शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें यूट्यूबर Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इन तीनों को खूब लताड़ा.

Advertisement
ranveer allahbadia and Apoorva Mukhija controversy in samay raina show India's Got Latent
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस शो की खूब आलोचना की है (फोटो- X)
pic
अर्पित कटियार
10 फ़रवरी 2025 (Updated: 10 फ़रवरी 2025, 02:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समय रैना का शो- “इंडियाज गॉट लैटेंट” (India's Got Latent) इन दिनों विवादों में है. उनके लेटेस्ट शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia Controversy) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वो कंटस्टेंट से कुछ ऐसा पूछ लेते हैं, जिसे हम यहां पर नहीं लिख सकते. क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इन तीनों को खूब लताड़ा. इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो ‘मिनिस्टरी ऑफ कल्चर’ से इन तीनों पर एक्शन लेने की भी मांग की.

'डॉर्क कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता…'

इंडियाज गॉट लैटेंट के लेटेस्ट शो में इस बार गेस्ट जज के तौर पर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर शामिल थे. अपूर्वा मखीजा को इंस्टाग्राम पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है. वहीं, रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर, पॉडकास्टर, और बिज़नेसमैन हैं. इस शो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि रणवीर और अपूर्वा ने डॉर्क कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता परोसी है.

‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी…’

जाने-माने लेखक और स्टोरीटेलर ‘नीलेश मिश्रा’ ने इस शो की एक क्लिप को शेयर करते हुए लिखा,

“हमारे देश की क्रिएटिव इकॉनमी को शेप देने वाले इन भ्रष्ट क्रिएटर्स से मिलिए. मुझे यकीन है कि इनमें से हर एक के लाखों फॉलोवर्स हैं. इस कंटेट को सिर्फ अडल्ट्स के लिए नहीं बनाया गया है. अगर एल्गोरिदम चाहे तो इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है. आप जैसे व्यूवर्स ने इन जैसे लोगों को नॉर्मल बना दिया है. भारत में शालीनता को बढ़ावा नहीं किया जाता है. ये क्रिएटर्स, ऑडियंस की पहुंच तक और कमाई के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं. ये क्रिएटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं.”

Ranveer Allahbadia Controversy
(फोटो: X-@neeleshmisra)

ये भी पढ़ें: समय रैना के India’s Got Latent में कहा, 'अरुणाचल के लोग पेट्स भी खा जाते हैं', अब FIR हो सकती है

यूजर्स ने की जमकर आलोचना

एक यूजर ने लिखा कि एक्टर अमिताभ बच्चन को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ऐसे चेहरों को लाने में शर्म आनी चाहिए. बता दें कि हाल ही में कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट, भुवन बाम और कामिया जानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में दिखाई दिए थे.

Ranveer Allahbadia Controversy
 (फोटो- X)

एक यूजर ने रणवीर इलाहाबादिया के लिए लिखा,

‘यह वही व्यक्ति है जिसने भारत सरकार से पुरस्कार जीता और प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर इसे सम्मानित किया.’ 

Ranveer Allahbadia Controversy
 (फोटो- X)

दरअसल, पिछले साल PM मोदी ने 23 क्रिएटर्स को ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ से नवाजा था. जिसमें रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल थे.

यह पहली बार नहीं है जब रैना का यूट्यूब रियलिटी शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" चर्चा में है. पिछले हफ़्ते अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ कुत्ते के मांस पर टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल, इस ताजा विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: समय रैना के शो में डॉग मीट की बात पुलिस तक पहुंची, पूरा सच ये निकला

Advertisement