The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ranbir Kapoor says could not marry Alia Bhatt this year due to covid pandemic

रणबीर कपूर ने खुद बताया, अब तक आलिया भट्ट से उनकी शादी क्यों नहीं हो पाई

कहा- आलिया ओवर अचीवर हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें पहले भी आईं लेकिन अफवाह ही साबित हुईं. इस बार रणबीर ने खुद शादी का प्लान बता दिया है.
pic
अमित
24 दिसंबर 2020 (Updated: 24 दिसंबर 2020, 12:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे वक्त से चल रही हैं. दोनों ने खुले तौर पर कभी ये एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन इनकार भी नहीं किया. कुछ वक्त पहले दोनों की शादी का कथित इन्विटेशन कार्ड वायरल हुआ था, तब भी दोनों ने कुछ नहीं कहा था.  अब रणबीर ने पहली बार आलिया से अपने रिश्ते पर बात की है. रणबीर ने इस बारे में फिल्म पत्रकार राजीव मसंद से बात की. उन्होंने कहा,
अगर यह महामारी न आई होती तो मैं यह काम (शादी) कर चुका होता. मैं ज्यादा कुछ अभी कहना नहीं चाहता लेकिन एक बात कह सकता हूं कि अपनी जिंदगी का यह लक्ष्य भी मैं जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहता हूं.
आलिया को बताया ओवरअचीवर जब उनसे लॉकडाउन के दौरान कुछ खास करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड यानी आलिया के अचीवमेंट का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,
मेरी गर्लफ्रेंड असल में ओवरअचीवर हैं. मेरे हिसाब से उसने लॉकडाउन के दौरान हर चीज की क्लास कर ली है. इसमें गिटार सीखने से लेकर स्क्रीनराइटिंग का काम तक शामिल है. मैं हमेशा ही उनके सामने अपने आप को अंडर अचीवर समझता हूं. मैंने किसी भी तरह की क्लास नहीं की. मैं पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था. मैंने लॉकडाउन के दौरान किताबें पढ़ीं, अपने परिवार के साथ वक्त बिताया और रोज 2-3 फिल्में देखीं.
अलिया और रणबीर बहुत जल्द ही पहली बार पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं. दोनों अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी होंगे. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इस फिल्म को ऊंचे लेवल की मनोरंजक फिल्म बता चुके हैं.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement