The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rampur Court allows UP govt pl...

BJP नेताओं पर 2007 में पुलिस पर हमला और दंगा भड़काने का केस योगी सरकार ने वापस लिया

रामपुर की स्थानीय कोर्ट ने सरकार की अर्ज़ी स्वीकार की.

Advertisement
Img The Lallantop
पुलिस पर हमले के आरोपी भाजपा नेताओं और अन्य के ख़िलाफ़ योगी सरकार ने केस वापस लिया (PHOTO- PTI)
pic
ओम
12 दिसंबर 2020 (Updated: 12 दिसंबर 2020, 09:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश का रामपुर. यहां की स्थानीय कोर्ट ने एक केस वापस लेने की अर्ज़ी स्वीकार कर ली है. मामले में कई स्थानीय BJP के नेता शामिल थे. 2007 के इस मामले में कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर उनकी गाड़ी को जला दिया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में केस वापस लेने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है. इस मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP नेत्री दीक्षा गंगवार और उनके पति नरेंद्र सिंह गंगवार भी आरोपी थे. अभी क्या हुआ? इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के मुताबिक, 2007 के इसी मामले में उत्तर प्रदेश की BJP सरकार ने 3 दिसंबर को मामले में आरोपी 16 लोगों से केस वापस लेने की अपील की थी. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज रश्मि रानी ने सरकार के इस अर्ज़ी को स्वीकार कर लिया. इस बात की जानकारी सरकारी वकील दलविंदर सिंह ने दी. दीक्षा सिंह ने इस फ़ैसले के बाद कहा-
"ये केस राजनीति से प्रेरित था. विपक्षियों ने हमें फंसाने की कोशिश की थी. मुझे और मेरे पति को जेल भेजा गया था."
मुरादाबाद के BJP जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि दीक्षा गंगवार के पति कुंवर नरेंद्र गंगवार पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं. क्या था पूरा मामला इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मामला 2007 का है. लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर एक ट्रक से शीरा गिर जाने के कारण सड़क काफ़ी चिकनी हो गई थी. इसी कारण पीछे से आ रही एक जीप फिसल गई. जीप के चपेट में 6 शिक्षामित्र आ गए जिनकी मौत हो गई. दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए. शीरा को साफ़ नहीं करने और घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सरकार और पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद दीक्षा गंगवार और नरेंद्र गंगवार भी मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर बाद प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया. लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. कई गाड़ियों को जला दिया गया. इस मामले में रामपुर के मिलक पुलिस थाने में 16 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की गई थी, जिसमें दीक्षा गंगवार और उनके पति भी शामिल थे. 200 अज्ञात लोगों पर भी दंगा भड़काने और हत्या की कोशिश के मुकदमें दर्ज़ हुए थे. इस मामले में नरेंद्र गंगवार को गिरफ़्तार भी किया था. जबकि दीक्षा गंगवार ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. कौन है दीक्षा गंगवार दीक्षा गंगवार BJP महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने 2000 में सपा के उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था. इसी पद के लिए 2006 में उन्होंने निर्दलीय जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने पति नरेंद्र गंगवार के साथ 2014 में BJP जॉइन किया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement