मंत्री अठावले ने थरूर को 'अंग्रेजी सिखाई', सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई
अंग्रेजी सिखाने पर रामदास अठावले को शशि थरूर ने क्या जवाब दिया? जानिए
"बजट डिबेट पर लगभग दो घंटे का रिप्लाई. मंत्री रामदास अठावले के चेहरे की आवाक और अविश्नसनीय प्रतिक्रिया सबकुछ कह रही है. ट्रेजरी बेंच के लोग भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अर्थव्यवस्था और बजट को लेकर किए जा रहे दावों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं."
थरूर के इस ट्वीट पर अठावले का जवाब आया. उन्होंने लिखा,Nearly two-hour rely to the Bydget debate. The stunned & incredulous expression on Minister @RamdasAthawale’s face says it all: even the Treasury benches can’t believe FinMin @nsitharaman’s claims about the economy & her Budget! pic.twitter.com/wOGY7TJYg8
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 10, 2022
"डियर शशि थरूर जी, कहा जाता है कि जो लोग गैरजरूरी बयान देते हैं और दावे करते हैं, उनसे गलतियां होती ही होती हैं. ये Bydget नहीं है, बल्कि Budget है. इसी तरह, rely नहीं होगा, बल्कि Reply होगा. हम समझते हैं."
Dear Shashi Tharoor ji, they say one is bound to make mistakes while making unnecessary claims and statements. It’s not “Bydget” but BUDGET. Also, not rely but “reply”! Well, we understand! https://t.co/sG9aNtbykT — Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) February 10, 2022रामदास अठावले ने अपने जवाब में शशि थरूर की तरफ से की गईं स्पेलिंग मिस्टेक्स पर ध्यान दिलाया. उन शशि थरूर की गलती पकड़ी, जिनकी अंग्रेजी का लोहा दुनिया मानती है. बस, फिर क्या. रामदास अठावले पर मजाकिया मीम्स बनने शुरू हो गए. लड्डू के भैया नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,
"कानपुर से निकली गाड़ी, पहुंची नागपुर स्टेशन. शशि थरूर जी की इंग्लिश सुधारे, रामदास अठावले जी का ट्यूशन."
विवेक शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा,कानपूर से निकली गाडी पहुची नागपूर स्टेशन... कानपूर से निकली गाडी पहुची नागपूर स्टेशन..ओर@ShashiTharoor जी की इंग्लिश सुधारे@RamdasAthawale जी की ट्यूशन !
— Laddoo ke bhaiyya (@Rofl_Tiwari) February 11, 2022
"थरूर को कर दिया राइट, जो लिखते थे इंग्लिश टाइट."
Tharoor ko kar diya right, jo likhte the english tight. https://t.co/9w0N3waqlP — Vivek Shukla (@vidrohi_offical) February 10, 2022इंडिया टुडे और आजतक के एडिटर कमलेश सुतार ने ट्वीट किया,
"तुम होगे इंग्लिश वाले शशि थरूर लेकिन हमको भी है अपनी कविता पर गुरूर अगली बार स्पेलिंग याद रखना जरूर तेरा तेरा तेरा सुरूर"
योगीनाथ आदित्य नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,तुम होंगे इंग्लिश वाले शशी थरूर... तुम होंगे इंग्लिश वाले शशी थरूर... लेकिन हमको भी है अपनी कविता पे गुरूर अगली बार स्पेलिंग याद रखना जरूर ....
(And just for the sake of rhyme ) तेरा तेरा तेरा सुरूर .... #shashitharoor #RamdasAthawale https://t.co/d4icrIKNEj — Kamlesh Sutar (@kamleshsutar) February 10, 2022
"लोगों को और कितने अच्छे दिन चाहिए. रामदास अठावले शशि थरूर को अंग्रेजी सिखा रहे हैं."
How much Achhe Din people want?...Ramdas Athavale teaching Shashi Tharoor English .... @AparBharat @SGhodgerikar @Manoj93Rane @swarraj5 @RWofMH https://t.co/YgIuQN7ka8 — Yoginath Aditya (@SanghiYogi) February 10, 2022क्रिशव नाम के यूजर ने लिखा,
"थरूर फेल इंटू ए न्यू लो. अठावले मेड हिम टू क्राय लाइक ए क्रो. थरूर लॉस्ट हिज युजुअल फ्लो.. कोरोनो गो... गो कोरोना गो."
अंकुर जे नाम के यूजर ने ट्वीट किया,Tharoor fell into a new low.. Athawale made him to cry like a crow.. Tharoor lost his usual flow.. Corona Go.. Go Corona Go… https://t.co/tMpeTesZw1
— Krishav (@haage_summane) February 11, 2022
"ब्रह्मांड के महानतम कवि रामदास अठावले, शशि थरूर की स्पेलिंग ठीक कर रहे हैं. मैं खुशनसीब हूं कि इस ऐतिहासिक दिन को देखने कि लिए जिंदा हूं."
Farrago Uncle @ShashiTharoor getting spell checked by the greatest poet in the universe @RamdasAthawale . I'm fortunate to be alive to witness this historic day. https://t.co/U52eo9iOHh — AnkurJ (@monsternaath) February 11, 2022जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया,
"गेम, सेट और मैच, रामदास अठावले के नाम."
राहिल नाम के यूजर ने लिखा,Game, set & match to @RamdasAthawale https://t.co/mONhCVr924
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 10, 2022
"ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे केएल राहुल महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी पर टिप्स दें."
Kl Rahul giving captaincy advice to ms Dhoni........ https://t.co/7erT5YSd3M — RAHIL (@rahilisani) February 11, 2022इधर रामदास अठावले ने खुद अपने अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकार अनीश सिंह की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में अठावले ये कहते हुए सुने जा सकते हैं,
"जिनकी इंग्लिश मैंने ट्विटर पर देखी उनका नाम है शशि, उनका बया देखकर मुझे आती है हंसी."
रामदास अठावले और शशि थरूर के इस संवाद पर इसी तरह के रिएक्शंस से ट्विटर भरा पड़ा है. इस बीच अठावले के जवाब पर शशि थरूर की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,जिनकी इंग्लिश मैंने ट्विटर पर देखी उनका नाम है शशि (Shashi Tharoor), उनका बयान देख कर मुझे आती है हंसी - @RamdasAthawale pic.twitter.com/ynbQj9sIuX
— Anish Singh (@anishsingh21) February 11, 2022
'खराब अंग्रेजी से भी बुरी चीज लापरवाही भरी टाइपिंग है. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. लेकिन आपके ट्यूशन से JNU में मौजूद कोई व्यक्ति फायदा ले सकता है.'कांग्रेस सांसद शशि थरूर का इशारा जेएनयू की नई कुलपति की तरफ माना जा रहा है. आपको बतादें, जेएनयू की नई कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री के बयान में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने व्याकरण की कई गलतियां निकाली थीं.