The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rambir shokeen arrested by Delhi police when he was trying to surrender in court

किस्मत से पुलिस के हत्थे चढ़ गया एक लाख का इनामी दिल्ली का पूर्व विधायक!

दो साल से पुलिस को रामबीर शौकीन की तलाश थी.

Advertisement
Img The Lallantop
इलेक्शन के दौरान भी रामबीर शौकीन ने खूब टशन दिखाए थे. राजनैतिक जीवन में उसे कई हस्तियों के साथ देखा गया था. तस्वीर में एक्टर शक्ति कपूर के साथ रामबीर शौकीन.
pic
अमित
22 दिसंबर 2020 (Updated: 23 दिसंबर 2020, 07:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का रिश्ते में मामा लगता है. रामबीर शौकीन पर बवानिया के साथ मिलकर गैंग चलाने का भी आरोप है. पुलिस को कई मामलों में रामबीर की तलाश थी. वह यूपी में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. मंगलवार को वह जब कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा, उसी समय दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. रामबीर शौकीन पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का ईनाम भी रखा था.
पुलिस को चकमा देकर भागा था शौकीन
यूपी के बागपत में पुलिस कस्टडी से कुछ बदमाश हथियार छीनकर भागे थे. इस मामले में रामबीर शौकीन की अहम भूमिका सामने आई थी. इसके बाद रामबीर को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन वह सितंबर, 2018 में सफदरजंग अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. लापरवाही के लिए 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पा रहा था.
शौकीन के पास मिली थी लूटी गई राइफल
साल 2014 में नीरज बवानिया ने बागपत में पुलिस वालों की आंख में मिर्ची डाल कर उनके AK-47 राइफल्स और SLR लूट लिये थे. इसके साथ ही उसने कस्टडी से कुख्यात क्रिमिनल अमित भूरा की छुड़ा लिया था. इस मामले की जांच के दौरान पता चला था कि पुलिस से लूटी गई राइफल रामबीर शौकीन के पास है. बाद में पुलिस ने बवाना में उसके प्लॉट से जमीन खोदकर राइफल को बरामद भी कर लिया था.
Sale(695)
रामबीर शौकीन कोर्ट में सरेंडर करने गया था लेकिन पुलिस ने धर दबोचा. (फाइल फोटो)

केजरीवाल की 49 दिन की सरकार को दिया था समर्थन
2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रामबीर शौकीन ने मुंडका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. चुनाव में रामबीर ने जीत दर्ज कर ली थी. उस समय अरविंद केजरीवाल की सरकार को समर्थन भी दिया था. लेकिन वह सरकार महज  49 दिन ही चल सकी. रामबीर शौकीन की पत्नी ने 2015 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गई थीं.
सरेंडर से पहले ही पुलिस ने धर-दबोचा
पुलिस के मुताबिक, रामबीर शौकीन 22 दिसंबर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सरेंडर करने आया था. लेकिन कोर्ट ने दूसरी अदालत में जाने की बात कहकर उसके सरेंडर की अर्जी स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसी बीच, पुलिस को रामबीर के दिल्ली की अदालत में होने की भनक लग गई. दिल्ली पुलिस की टीम ने अदालत परिसर से ही पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement