राजू श्रीवास्तव भारती मुद्दे पर कृष्णा से फिर भिड़े, पूछा- ड्रग्स लेना डिफेंड कर रहे हो?
इससे पहले कृष्णा राजू श्रीवास्तव पर भड़के थे.
Advertisement

राजू श्रीवास्तव और कृष्णा के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. फोटो - फाइल
ऐसे ही दो नाम थे जिन्होंने इस पर कमेन्ट किया. राजू श्रीवास्तव और कृष्णा अभिषेक. दोनों कॉमेडियन्स. शुरुआत राजू श्रीवास्तव ने की. उन्होंने भारती के लिए कहा,
लाखों लोग आपको अपना आइडल बोलते हैं. वे आपकी फ़ोटोज़ अपने फोन पर लगाते हैं. वे आपकी तरह बनना चाहते हैं. तो ये सब करने की क्या जरूरत है? ड्रग्स लेने से आप अच्छे कॉमेडियन नहीं बन सकते, या उससे आपको एनर्जी नहीं मिलेगी.

राजू ने भारती को अपनी गलती मानने की सलाह दी. फोटो - फाइल
भारती और कृष्णा एक शो पर भी साथ काम करते हैं. दी कपिल शर्मा शो. कृष्णा अपनी को-स्टार के बचाव में उतरे. उन्होनें कहा,
राजू श्रीवास्तव ने बहुत ही बकवास की है. उन्होनें जो भारती के लिए कहा, वो काफी शॉकिंग है. उन्होनें लाइफटाइम के लिए रिलेशंस खराब कर लिए हैं सबके साथ. उनके कमेन्ट से हमारी पूरी टीम नाराज़ है. कम से कम एक इंडस्ट्री के होने के नाते भारती के लिए राजू को ये सब नहीं कहना चाहिए था.अब राजू श्रीवास्तव का इस पर जवाब आया है. उन्होंने कहा,
जब कृष्णा कहते हैं कि वो भारती के साथ खड़े हैं, तो क्या इसका ये मतलब है कि ड्रग्स लेने के लिए डिफेन्ड कर रहे हैं. क्या आप कॉमेडी कम्यूनिटी की ऐसी इमेज प्रोजेक्ट करना चाहते हो?

कृष्णा और भारती कई शोज पर साथ काम कर चुके हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
राजू श्रीवास्तव बस यहीं नहीं रुके. कृष्णा के कपिल शर्मा शो की टीम की नाराजगी वाले बयान को भी काउन्टर किया. उन्होंने कहा,
कृष्णा के मुताबिक वो सब मुझसे नाराज हैं. क्या वो ये बात उन सबकी तरफ से बोल रहें हैं. या फिर उन सबके बहाने कृष्णा मुझ पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. मुझे तो किसी ने नहीं कहा कि वो मुझसे नाराज हैं. मुझसे नाराज भी क्यूं होंगे? मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैंने जो कहा भारती के भले के लिए ही कहा.राजू श्रीवास्तव के अलावा जॉनी लीवर ने भी भारती को अपनी गलती मानने की सलाह दी.