एक के बाद एक लीक हो रहे पेपर्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. 26-27 दिसंबरको आयोजित राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोपमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कांग्रेस पार्टी के छात्रसंगठन NSUI का प्रदेश महासचिव है. पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए तीनोंलोगों ने पैसे लेकर VDO भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराया. इससे पहले राजस्थान मेंREET, सब इंस्पेक्टर भर्ती और JEN की परीक्षा का पेपर भी लीक हो चुका है. देखिएवीडियो.