The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan Minister gulab chand...

वसुंधरा के मंत्री मनमोहन को 'साला' कह गए, फिर बोले सॉरी

बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री की भाषा देखिए. पूर्व प्रधानमंत्री को माइक पर गाली दे दी.

Advertisement
Img The Lallantop
गुलाबचंद कटारिया.
pic
कुलदीप
20 जून 2016 (Updated: 20 जून 2016, 08:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वे एक प्रदेश के गृह मंत्री हैं और एक पूर्व प्रधानमंत्री को 'साला' कहकर संबोधित करते हैं. उनका नाम तो है गुलाबचंद कटारिया. लेकिन जुबान खोली तो कांटे ही निकले. पॉलिटिकल विरोधियों के लिए ऐसी भी क्या नफरत कि गाली-गलौज पर आ गए. कटारिया राजस्थान की बीजेपी सरकार में गृह मंत्री हैं. प्रदेश के सबसे सीनियर बीजेपी नेताओं में उनकी गिनती होती है. https://twitter.com/ANI_news/status/744734821176401920 चुरु में वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे थे. अपने नेता की प्रशंसा करते-करते वे विपक्षी नेता के अपमान पर उतर आए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए बोले, 'देश का प्रधानमंत्री पहले मनमोहन सिंह जब अमेरिका उतरता था, तो 'साले' को रिसीव करने के लिए ऐरा-गैरा नत्थू खैरा मंत्री जा करके एयरपोर्ट से लेकर आता था. लेकिन अब हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री जब जाता है तो ओबामा स्वयं उठकर जाता है, उसकी अगवानी करने के लिए.' इस बैठक में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के 6 कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे. अब उनके इस बयान पर कांग्रेसी तो भड़केंगे ही. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फेसबुक पोस्ट लिख दी और उनका इस्तीफा मांगा. बवाल मचता देख गुलाब चंद कटारिया ने सोशल मीडिया और एक अखबार से बातचीत में माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कुछ भी दुर्भावनापूर्वक नहीं कहा है. किसी को बुरा लगा तो मैं खेद प्रकट करता हूं. उनके बचाव में लिखी गई ये पोस्ट हमें उनकी फेसबुक वॉल पर मिली. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/love.ankit11/posts/1131420340264615"]

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement