The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan jaipur womens hospital dog roams with death foetus in mouth police starts probe

जयपुर: अस्पताल के बाहर मुंह में भ्रूण दबाकर घूम रहा था कुत्ता, जब पता चला तो...

अस्पताल प्रशासन से 15 नवंबर तक पैदा हुए बच्चों का रिकॉर्ड मांगा गया है.

Advertisement
rajasthan hospital dog foetus
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
धीरज मिश्रा
22 नवंबर 2022 (Updated: 22 नवंबर 2022, 06:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के एक सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में एक कुत्ता अपने मुंह में एक मृत भ्रूण लेकर घूमता हुआ दिखाई दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीते 20 नवंबर को जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित विमेन्स हॉस्पिटल के गेट नंबर-1 के बाहर एक कुत्ता अपने मुंह में भ्रूण को दबाकर घूम रहा था. जब लोगों ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की, तो वह ऑक्सीजन प्लांट के पास भ्रूण छोड़कर भाग गया.

इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने लाल कोठी पुलिस थाने में एक केस दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने बीते सोमवार, 21 नवंबर को पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण का निस्तारण कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक यह भ्रूण आठ महीने का बच्चा था.

फिलहाल पुलिस मृत बच्चे के परिजनों का पता लगा रही है. प्राथमिक जांच में ये पता चला है कि यह भ्रूण अस्पताल में जन्मे किसी मृत बच्चे का हो सकता है. इसलिए ये भी अंदेशा जताया गया है कि हो सकता है कि परिवार ने मृत भ्रूण को स्वीकार न किया हो और उसे पास में ही कहीं जमीन में गाड़ दिया होगा. फिर बाद में कुत्ते ने उसे खोद कर निकाल लिया होगा.

विमेन्स हॉस्पिटल की सुपरिटेंडेंट डॉ. आशा वर्मा ने इसे लेकर कहा, 

'अस्पताल परिसर के बाहर एक कुत्ते को भ्रूण के साथ देखा गया था. पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया.'

लालकोठी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि महिला अस्पताल के हाउस कीपिंग सुपरवाइजर सोहनलाल वर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने कहा, 

'अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट के पास मृत भ्रूण मिला था. घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं है. अस्पताल प्रशासन से 15 नवंबर से अब तक पैदा हुए बच्चों का रिकॉर्ड मांगा गया है.'

राठौड़ ने आगे बताया कि भ्रूण में कुत्ते के काटने के गंभीर घाव मिले हैं.

वीडियो: कपल ने इंडियन आर्मी को भेजा शादी में आने का न्योता, सेना का जवाब वायरल हो गया!

Advertisement