The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan deoli-uniara bypoll independent candidate naresh meena slaps election official

पोलिंग स्टेशन पर कैंडिडेट को आया इतना गुस्सा, पुलिस के सामने अफसर को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

राजस्थान: कांग्रेस से बागी होकर देवली-उनियारा से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement
Independent candidate for the Deoli-Uniara
पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. (फोटो: X)
pic
शरत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
13 नवंबर 2024 (Updated: 13 नवंबर 2024, 06:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच एक पोलिंग बूथ पर तैनात एक चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारा गया. यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने मालपुरा के सब-डिविजनल ऑफिसर अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नरेश मीणा एक शख्स का कॉलर पकड़ उसे जोरदार थप्पड़ जड़ते नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उन्हें रोकती है.

यहां देखिए थप्पड़ कांड का वीडियो.

ये सब समरावता मतदान केंद्र पर हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के लोगों ने अपनी एक मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. 

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया,

“ये गांव वर्तमान में नगर फोर्ट तहसील के अंतर्गत आता है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि गांव को उनियारा तहसील के अंतर्गत लाया जाए, जो नजदीक है.”

जिला कलेक्टर के मुताबिक ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले अपनी मांग उठाई थी. उन्हें 30 अक्टूबर को आश्वासन दिया गया था कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा.

निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा उन ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे, जिन्होंने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. सौम्या झा ने बताया कि जब सब-डिविजनल ऑफिसर लोगों को वोट डालने के लिए मनाने वहां गए, तो निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

बता दें कि नरेश मीणा कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर ये उप चुनाव लड़ रहे हैं. नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि सब-डिविजनल ऑफिसर अमित चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से वोट डलवा दिया था.

आजतक के शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नरेश मीणा को मौके से हिरासत में ले लिया है. नरेश अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठे हैं और पुलिस उन्हें घेर कर बैठी है. पुलिस के मुताबिक नरेश मीणा पर राज्य कार्य में बाधा डालने और ऑन ड्यूटी चुनाव अधिकारी पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चुनाव खत्म होते ही नरेश मीणा को गिरफ्तार किया जा सकता है.

वीडियो: एथलीट को थप्पड़ मारा, गाली दी, अब पुलिस वाले को किया गया लाइन हाजिर

Advertisement

Advertisement

()