The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan: Ashok Gehlot attacked Sachin Pilot, accused of being involved in a conspiracy to topple the government

अशोक गहलोत ने लगाया सचिन पायलट पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप

अशोक गहलोत ने ये आरोप तब लगाया है, जब कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पायलट की तारीफ की थी.

Advertisement
ashok_gehlot_vs_sachin_pilot
अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आयूष कुमार
26 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. गहलोत ने कहा कि पायलट केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के साथ इस साजिश में शामिल थे. इधर गहलोत के इस बयान पर अभी तक पायलट की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गहलोत ने क्या कहा? 

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 

"कानून अपना काम करेगा. ये नोटिस तो बल्कि लेट जारी हुआ. वो बचते रहे, बचते रहे. आखिर में कोर्ट से नोटिस सर्व हो गया. इनको वॉयस सैंपल देने में दिक्कत क्या है, तकलीफ क्या है? ये कोर्ट के अंदर स्वीकार भी कर चुके हैं कि वो इनकी वॉयस है. एफिडेविट के अंदर. जब हमने लोकेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है. आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे. और सबको मालूम है और आप एक्सपोज हो गए जब उसके अंदर आपकी वॉयस आई. दुनिया जानती है कि वॉयस आपकी है. आपने खुद ने सरकार गिराने का षड्यंत्र किया. अब आप सचिन पायलट जी का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी. प्रूफ हो गया, आपने ठप्पा लगा दिया. आप खुद उनके साथ मिले हुए थे."

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये माना जा रहा है कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान की तरफ से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसी वजह से सीएम ने सचिन पायलट पर हमले तेज कर दिए हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी सचिन पायलट की तारीफ कर चुके हैं.

शेखावत ने क्या कहा था?

इससे पहले सोमवार, 20 जून की रात जयपुर के चौमूं में भाजपा ने जन आक्रोश रैली आयोजित की थी. इस रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट से राजस्थान में चूक हो गई, अगर मध्यप्रदेश की तरह यहां भी सब ठीक हो जाता, तो पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का काम अब तक शुरू हो जाता. जानकारों के मुताबिक, शेखावत का इशारा उस बगावत की ओर था, जब लगभग दो साल पहले सचिन पायलट की वजह से गहलोत सरकार संकट में आ गई थी.

राहुल ने की थी सचिन की तारीफ 

बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य रखने की तारीफ की थी. दरअसल ईडी द्वारा पूछताछ के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी, उस समय सचिन पायलट भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछा था कि आप थकते नहीं हैं, तो राहुल ने कहा कि कांग्रेस के हर नेता में धैर्य है. यहां सचिन पालयट जी बैठे हैं. जब राहुल ने सचिन की धैर्य से काम करने की तारीफ की, तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की थी. राहुल गांधी के तारीफ करने के बाद ये पहला मौका है, जब अशोक गहलोत सचिन पायलट पर हमलावर हुए हैं.  

Advertisement