दोस्तों को डराने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोटो डाली थी, पुलिस ने धर लिया
पुलिस सोशल मीडिया पर ऐक्टिव अकाउंट्स पर कड़ी नजर रखे हुए है. इसी कार्रवाई के तहत पुलिस को अजमेर से यह अकाउंट मिला.
महाराष्ट्र के पूर्व-मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद से ऐसी कई खबरें चल रही हैं कि फलाने इंसान को लॉरेंस गैंग से धमकी मिली है. ऐसी खबरें भी कि उसके नाम का इस्तेमाल अपने दोस्तों के अंदर खौफ पैदा करने के लिए किया जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है.
आजतक से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अजमेर से है. जिले के किशनगंज थानाधिकारी अरविंद चारण ने मीडिया को बताया है कि पुलिस सोशल मीडिया पर ऐक्टिव अकाउंट्स पर कड़ी नजर रखे हुए है. इसी कार्रवाई के तहत पुलिस के सामने एक अकाउंट आया. इस अकाउंट को कान सिंह उर्फ दिलखुश नाम का व्यक्ति चलाता है. दिलखुश की उम्र 19 साल है. इस अकाउंट पर युवक की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ फ़ोटोज़ शेयर की गई हैं.
फ़ोटोज़ देखने के बाद पुलिस ने दिलखुश को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, दिलखुश ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपने दोस्तों मे खौफ पैदा करने के लिए ऐसा किया था, और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी.
यह भी पढ़ें: 'जान से मारने की धमकी दी', अभिनव अरोड़ा की मां ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
आजतक की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों से राजस्थान पुलिस एक विशेष कैम्पेन चला रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े राजस्थान के तमाम गैंगस्टर्स और खूंखार अपराधी सोशल मीडिया से ही अपनी गैंग का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है. जब पुलिस को संशय होता है कि अमुक सोशल मीडिया यूजर्स का गैंग के साथ कोई रिश्ता है, तो पुलिस ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई कर रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "कच्चा चबा जाऊंगा", पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का जेल से फोन, क्या कहा?