युवराज मेहता की मौत पर राहुल गांधी ने याद दिलाया लालच, अपमान और 'TINA'
राहुल गांधी ने युवराज मेहता के लिए 12 घंटे में दूसरी बार पोस्ट लिया. उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया.

नोएडा प्रशासन की लापरवाही की वजह से पानी से भरे गड्ढे में डूबकर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. अब उनके लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. राहुल ने 12 घंटे में दूसरी बार युवराज मेहता के लिए X पर पोस्ट किया. उन्होंने इस बार युवराज की मौत का जिक्र करते हुए एक वीडियो संदेश दिया.
राहुल ने वीडियो में कहा,
भारत में लालच और दूसरों के अपमान की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है. हमारे आसपास जो घटित हो रहा है, वह इस लालच का नतीजा है. युवराज मेहता की मौत, इसी संस्कृति का परिणाम है. हम उसकी मौत पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, दूसरों की पीड़ा पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, वही दर्शाता है कि हम किस तरह के समाज में रहते हैं. इस बात को सभी को समझने की जरूरत है कि हम जिस तरह से दूसरों के साथ व्यवहार करेंगे, हमारे साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाएगा.
16 जनवरी की रात युवराज अपनी ग्रैंड विटारा कार से गुरुग्राम में अपने ऑफिस से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में टाटा यूरेका पार्क स्थित अपने घर लौट रहे थे. तभी उनकी कार पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. पानी का लेवल बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से कार पलट गई और तैरने लगी. युवराज किसी तरह कार से बाहर निकले और अपने पिता राजकुमार मेहता को फोन करके एक्सीडेंट के बारे में बताया. उनके पिता ने तुरंत डायल-112 पर कॉल किया और खुद भी मौके पर पहुंचे. वे कई घंटों तक ठंडे पानी में फंसे रहे. पर समय रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कई घंटों तक तलाश करने के बाद रेस्क्यू टीम ने उनका शव बरामद किया.
राहुल गांधी ने इस वीडियो में ना तो केंद्र सरकार का जिक्र किया ना ही राज्य सरकार का. उन्होंने लालच का जिक्र कर भ्रष्टाचार और दूसरे का अनादर करने की बात कह असहिष्णुता की ओर इशारा करने की कोशिश की. लेकिन अंत में एक शब्द लिखकर पूरे सिस्टम को घेरने कोशिश की. #TINA. इसका फुलफॉर्म होता है. There Is No Accountability. माने 'कोई जवाबदेही नहीं है.' राहुल ने सुबह भी अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था.
युवराज मेहता डेथ केस में ताज़ा अपडेट यह है कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार किया है. इस केस में बिल्डर का नाम बतौर आरोपी शामिल है. उसे नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन की टीम ने पकड़ा है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर पुलिस को विशटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य मालिक मनीष कुमार की भी तलाश है. अभय कुमार भी इस कंपनी में मालिक हैं. इस हादसे को लेकर प्रशासन के कामकाज पर गंभीर सवाल उठे. मामले ने तूल पकड़ा तो सोमवार, 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने 2005 बैच के IAS अधिकारी लोकेश एम को नोएडा अथॉरिटी के CEO पद से हटा दिया.
वीडियो: राजधानी: नोएडा में इंजीनियर की मौत, योगी सरकार की व्यवस्था पर उठे सवाल

.webp?width=60)

