राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय मेंप्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंनेमोदी अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला होरहा है. इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की. कांग्रेसनेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार कोस्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषीकरार दिया है. हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है.