The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rahul gandhi bomb threat accus...

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया, पुलिस ने नाम बताया

चिट्ठी में लिखा था- 'इंदौर आने पर राहुल गांधी को राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा. कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी.'

Advertisement
Man who allegedly gave death threat to Rahul Gandhi arrested madhya pradesh
राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 08:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. गुरुवार, 24 नवंबर को मध्य प्रदेश की पुलिस ने उज्जैन से उसे पकड़ा (Rahul Gandhi Death Threat Accused Arrested) है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम दया उर्फ ​​प्यारे उर्फ ​​नरेंद्र सिंह बताया जा रहा है. वो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है. गिरफ्तारी के वक्त वो जिले के नागदा इलाके में था. खबर के मुताबिक आरोपी को इंदौर पुलिस को सौंप दिया गया है.

क्या धमकी दी थी?

कुछ दिन पहले इंदौर के एक होटल पर एक संदिग्ध लेटर पहुंचा था. इसमें लिखा था कि जैसे ही राहुल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंदौर आएंगे, उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा. इसी के साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी गई थी. दैनिक भास्कर के मुताबिक, लिफाफे पर लेटर भेजने वाले की जगह रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा हुआ मिला था. हालांकि बीजेपी विधायक ने एक बयान में कहा कि ऐसी किसी चिट्ठी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. 

चिट्ठी में क्या लिखा? 

राहुल गांधी के लिए लिखी गई इस धमकी भरी चिट्ठी में कहा गया है-

"वाहे गुरु. 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए. सिखों का कत्लेआम किया गया. किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई."

इसके बाद यहां कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं.

लेटर में आगे लिखा है-

“नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे. बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा. बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी. राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा.”

दूसरे पेज पर लिखा है-

"नवंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा. राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा."

लेटर के आखिर में किसी ज्ञानसिंह का नाम, एक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी है.

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कम से कम 200 सीसीटीवी चेक किए और आधा दर्जन शहरों में होटलों, लॉज और रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी की. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी इंदौर के खालसा स्टेडियम में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में मौजूद था, जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी की तस्वीर तैयार की और हर पुलिस थाने में सर्कुलेट किया. गुरुवार, 24 नवंबर की दोपहर 2 बजे नागदा पुलिस को सूचना मिली कि इस हुलिए वाला एक व्यक्ति बाईपास पर एक होटल पर खाना खा रहा है. वहीं से पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. उसका कहना है कि आरोपी ने पहले भी कई लोगों को पत्र और फोन कॉल के जरिए धमकी दी है.

देखें वीडियो- राहुल गांधी पर राजदीप की ये बात कांग्रेस समर्थकों को बहुत चुभेगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement