The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Raebareli Toll Plaza Video Vir...

पैसे फेंके और टोल गेट खोलने को कहा, शख्स की बदतमीजी का वीडियो देख गुस्सा आ जाएगा!

टोलकर्मी ने रोका, तो नोट उड़ाने लगा.

Advertisement
Raebareli
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
pic
सौरभ
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 06:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपके पास बहुत पैसा हो, तो आप क्या-क्या कर सकते हैं? बड़ी वाली लग्जरी गाड़ी तो ले ही लेंगे. हवेली टाइप बंगला खरीद ही लेंगे. मस्त घूमेंगे-फिरेंगे. मनपसंद खाएंगे-पिएंगे. भविष्य का सोचेंगे तो इनवेस्ट करेंगे. जो ज्यादा कंजूस होंगे, वो पैसे बैंक में रख के भूल जाएंगे. लेकिन कुछ लोग एक और प्रजाति के होते हैं. जो ये सब करें ना करें, अपना दिमाग जरूर खराब कर लेते हैं. यूपी के रायबरेली में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. पहले वीडियो ही देख लीजिए.

नियम के मुताबिक, अगर आप गाड़ी से जा रहे हैं और टोल प्लाज़ा पार करना है तो फास्टैग लगाइए, उसको रिचार्ज कराइए और निकल जाइए. अच्छा, फास्टैग नहीं है तो नाके पर पर्ची कटा लीजिए. लेकिन रायबरेली से आए इस वीडियो में आरोपी शख्स को ये नियम कानून नहीं मानने हैं. इसलिए नहीं मानने हैं क्योंकि उसके पास तो बहुत पैसा है!

‘एक बार तोड़ चुके हो बैरिकेड’

वीडियो में दिख रहा है कि टोल कर्मचारी गाड़ी में बैठे शख्स से कहता है कि कार इतनी तेज़ क्यों चला रहे हैं. वो ये भी कहता है कि इससे पहले भी बैरिकेड तोड़ते हुए गया था. यानी वीडियो के मुताबिक, गाड़ी चलाने वाला शख्स एक बार बैरिकेड को तोड़ चुका था. और दूसरी बार फिर से बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये दावा भी कर रहे हैं कि आरोपी नशे में है.

इस बीच जब टोल कर्मचारी गाड़ी में बैठे शख्स से पूछता है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है, तो वो नोट उड़ाने लगता है. बताया जा रहा है कि नोट 500-500 के थे. वो कहता है कि पैसे उठाओ और बैरिकेड खोल दो. इस पर टोल कर्मचारी कहता है कि पैसे की गर्मी यहां मत दिखाओ. 

आजतक से जुड़े शैलेंद्र सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला एक हफ्ते पुराना है. जब रायबरेली की लालगंज रोड पर आरोपी शख्स ने पैसों की धौंस दिखाकर बैरिकेड तोड़कर निकलने की कोशिश की. सूत्रों के हवाले से शैलेंद्र लिखते हैं कि आरोपी की 'पहुंच' होने की वजह से थाने में समझौता करा दिया गया. हालांकि, सीओ सिटी वंदना सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: द ग्रेट खली ने टोल प्लाज़ा कर्मी को पीटने पर क्या सफाई दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement