The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Radhey Shyam starring Prabhas,...

350 करोड़ में बनी प्रभास की 'राधे श्याम' की 5 सबसे बड़ी जानकारियां

इस फिल्म में प्रभास ज़्योतिषी बने हैं, जो भगवान तो नहीं मगर उससे कम भी नहीं हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
Radhe Shyam. 'राधे श्याम' में प्रभास.
pic
शुभम्
30 नवंबर 2021 (Updated: 30 नवंबर 2021, 05:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'राधे श्याम' फ़िल्म के गाने का टीज़र रिलीज़ हुआ है. गाने का नाम है 'आशिक़ी आ गई'. 'राधे श्याम' में प्रभास लीड रोल में हैं. जिनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि फ़िल्म के गाने का चंद सेकंड्स का टीज़र ही इस वक़्त टॉप ट्रेंड कर रहा है. 'आशिकी आ गई' गाने को अरिजीत सिंह और मिथून ने गाया है. पूरा गाना आप 1 दिसंबर से सुन पाएंगे. 'राधे श्याम' के मेकर्स फिल्म की कहानी को लेकर बहुत सीक्रेटिव हैं. कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे. मगर हम आपके लिए फ़िल्म से जुड़ी पांच जानकारियां ढूंढ लाए हैं. जिससे आपको फिल्म का तिया-पांचा समझ आ जाएगा. #कहानी मुझे पता है.. लेकिन मैं बताऊंगा नहीं 'राधे श्याम' एक रोमांटिक साइंस फिक्शन फ़िल्म है. जिसे लिखा और डायरेक्ट किया है राधा कृष्णा कुमार ने. 'राधे श्याम' की कहानी 1970 के यूरोप में घटेगी. फ़िल्म में प्रभास एक ज्योतिषी के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं पूजा हेगड़े एक प्रिंसेस के रोल में नज़र आएंगी. फ़िल्म में डॉक्टर का किरदार निभा रहे सचिन खेड़ेकर के मुताबिक फ़िल्म एस्ट्रोलॉजी और साइंस के बीच के कॉन्फ्लिक्ट को दर्शाएगी.
फ़िल्म के टीज़र में प्रभास का एक डायलॉग है. जो अकेला ही इस फ़िल्म के लिए रोमांच जगाने को काफ़ी है. बहुत सारे फॉरेंसिक और ज्योतिष से जुड़े दस्तावेजों के बीच लेटे प्रभास यानी विक्रमादित्य कहता है कि उसे भविष्य पता है लेकिन वो तुम्हें बताएगा नहीं. कब प्रलय आएगी उसे पता है लेकिन वो बताएगा नहीं. तुम कब मरोगे उसे पता है लेकिन वो बताएगा नहीं. और अंत में विक्रम कहता है,
'मैं भगवान नहीं हूं. लेकिन मैं तुम में से एक भी नहीं हूं.'
क्या गजब का थ्रिल है.
विक्रमआदित्य.
विक्रमादित्य के रोल में प्रभास.

#बहुत पैसा लग गया! 5 सिंतबर, 2018 को 'राधे श्याम' को अनाउंस किया गया था. फ़िल्म की शूटिंग 2019 में इटली में शुरू हुई. लेकिन जल्द ही कोरोना के कारण रोकनी पड़ गई. कोरोना की पहली लहर थमने के बाद अक्टूबर 2020 में फ़िल्म फिर शुरू हो पाई. जब फ़िल्म शुरू हुई, तो फ़िल्म का बजट 250 करोड़ था. लेकिन कोरोना के कारण बजट बढ़ते-बढ़ते 350 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. #मैंने वापसी की 'मैंने प्यार किया' वाली भाग्यश्री फ़िल्म में प्रभास की मां के किरदार में दिखाई देंगी. एक लंबे अरसे बाद भाग्यश्री बड़े पर्दे पर कमबैक मार रही हैं. अपने किरदार और फ़िल्म के बारे में बात करते हुए भाग्यश्री ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,
"ये एक पीरियड फ़िल्म है. जो 1970 के यूरोप में बेस्ड है. बेसिकली ये एक लव स्टोरी है. मेरा किरदार, मेरा लुक और फ़िल्म का पूरा सेट बहुत ही बारीक डिटेलिंग के साथ बनाया गया है. फ़िल्म के निर्माताओं ने फ़िल्म को बड़ा बनाने के लिए बहुत खर्चा किया है. मैं स्पेशल मेंशन करना चाहूंगी सिनेमेटोग्राफर का जिन्होंने बहुत ही कमाल के शॉट्स लिए हैं"
बेहतरीन सीन.
बेहतरीन सीन. फिल्म 'राधे श्याम' का एक सीन. 

#कब आएगी? 'राधे श्याम' की रिलीज़ डेट कई बार कोविड के कारणों से आगे-पीछे होती रही है. बीच में खबरें आई थीं कि फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हो सकती है. मगर फिर कोई अड़चन आ गई. फिल्म की रिलीज़ डेट 14 जनवरी लॉक हुई. यानी की फिल्म अगले साल मकर संक्रांति  के मौके पर रिलीज़ होगी.
फिल्म का सीन और फिल्म की रिलीज़ डेट.
फिल्म का सीन और फिल्म की रिलीज़ डेट.

#कितनी भाषाओं में आएगी? अब धीरे-धीरे रीजनल और मेनस्ट्रीम सिनेमा की दीवार टूट रही है. ओटीटी और 'बाहुबली'-'KGF' जैसी फिल्मों की बदौलत अब साउथ के स्टार्स ऑल ओवर द इंडिया फेमस हो गए हैं. जिसमें से प्रभास तो अव्वल नंबर पर ही हैं. इसलिए प्रभास की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 'राधे श्याम' के मेकर्स इस फिल्म को  हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी चार भाषाओं में रिलीज़ कर रहे हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement