आर माधवन को फोटो देख नशेड़ी कहा, एक्टर ने ट्रोल डॉक्टर को तगड़ा जवाब दे मारा
बाद में ट्रोल ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
Advertisement

फोटो देख नशेड़ी और शराबी कहा. एक्टर ने भी पलट कर जवाब दिया. फोटो - इंस्टाग्राम
आर माधवन. इसी फ्राइडे इनकी फिल्म रिलीज़ हो रही है. नाम है ‘मारा’. माधवन प्रमोशन में बिज़ी हैं. उनके फैंस को भी फिल्म का इंतज़ार है. ट्विटर पर अपने हीरो के लिए कुछ-ना-कुछ मैसेज डालते रहते हैं. ट्विटर पर जहां फैंस हैं, वहां ट्रोल भी हैं. ऐसे ही एक ट्रोल ने माधवन का मज़ाक उड़ाना चाहा. ये एक महिला थीं, जिनके ट्विटर बायो के हिसाब से वो एक डॉक्टर हैं.ट्वीट कर लिखा,
मैडी किसी ज़माने में मेरे दिल की धड़कन थे. पर अब माधवन को ड्रग्स और शराब की वजह से अपना शानदार करियर और हेल्थ खराब करते हुए देखकर दुख होता है. जब वो ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में एंटर हुए तो उनके चेहरे पर एक अलग चमक थी. पर अब उनकी तरफ देखो. उनका चेहरा, उनकी आंखें सब बयां कर देती हैं.

पहले ट्रोल करना चाहा, बाद में खुद ट्वीट डिलीट करना पड़ा. फोटो - ट्विटर
माधवन भी बात को इग्नोर करने के मूड में नहीं थे. यूज़र के ट्वीट को कोट कर लिखा,
तो ये आपका डायग्नोसिस है? तब तो मुझे आपके पेशेंट्स की चिंता हो रही है. शायद आपको डॉक्टर की अपॉइंटमेंट की जरूरत है.
उनके फैंस भी सपोर्ट में उतरे. एक ने लिखा,Oh .. So that’s your diagnoses ? I am worried for YOUR patients. 😱😱😱😱. May be you need a Docs appointment. . https://t.co/YV7dNxxtew
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 5, 2021
तो ये ट्विटर पे डायग्नोज़ करने का नया तरीका है. ठीक उसी तरह जैसे किसी भी चीज़ को बॉयकॉट करने के लिए उसे ट्रेंड करवा देते हैं.
So this is a new way of diagnosis.. on twitter, same like new way of boycott something by trending them ! — Aash Mehta (@iamaashmehta) January 5, 2021
वहीं दूसरे ने लिखा,
कितनी महान डॉक्टर हैं. सिर्फ चेहरा देखकर बता देती हैं कि इंसान शराबी है या नहीं. रेयर गिफ्ट.
हालांकि, इसके बाद सम्बंधित महिला ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. पर तब तक देर हो चुकी थी. ये पहला मौका नहीं है जब किसी ने माधवन को ट्रोल करना चाहा हो. पहले भी ऐसी कोशिशें हुई हैं, और माधवन ने ऐसा ही जवाब दिया है. 2019 में माधवन ने एक फोटो शेयर की थी. जहां उनके घर में ईसाई क्रॉस दिख रहा था.What a great doctor...she can detect if a person is alcoholic just by looking the face..rare gift 😂
— karthi (@karthi151) January 5, 2021
लोगों ने इसपर ट्रोल करना चाहा. माधवन ने इसके जवाब में लंबा सा स्टेट्मेंट जारी किया. लिखा,
मुझे आप जैसे लोगों से रिस्पेक्ट नहीं चाहिए. उम्मीद करता हूं कि आप लोग जल्द ठीक हो जाएं. हैरान हूं कि आपकी नज़र गोल्डन टेम्पल वाली फोटो पर नहीं पड़ी और मुझसे नहीं पूछा कि सिख कब बनें.
🙏🙏🙏 https://t.co/Imw3SqR2Zb
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 16, 2019
pic.twitter.com/x79cX50aRn
बता दें कि माधवन की फिल्म ‘मारा’ एक तमिल फिल्म है. जिसे 8 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.

.webp?width=60)

