'खेतों में खेलते हुए मेरा 7 साल का बच्चा गलती से पाकिस्तान चला गया'
ये बच्चा पाकिस्तानी जेल में 32 सालों से कैद में है. क्योंकि उस दौर में लोहे की तारें नहीं होती थीं.
Advertisement

फोटो क्रेडिट: Reuters
'आज नानक 39 साल का होगा. नहीं मालूम मेरा बच्चा अब कैसा दिखता होगा. अब तो बस एक ख्वाहिश है, मरने से पहले नानक को देख लूं. मेरी सरकार से गुजारिश है कि मेरे बेटे को इंडिया, मेरे पास वापस ले आएं.'नानक के सरहद पार जाने के दुखद किस्से के बारे में प्यारी ने बताया,
'नानक अपने प्यो रतन सिंह के साथ खेतों में खेल रहा था. उसके पापा जहां-जहां जाते, वो उनके पीछे दौड़ता चला जाता. न जाने कैसे इसी खेल में वो सरहद के पार चला गया. क्योंकि तब सरहदों पर लोहे की तार नहीं लगी थीं. नानक गलती से पाकिस्तान चला गया और फिर कभी नहीं लौटा. हमने पुलिस में शिकायत की. हम गरीब हैं, ज्यादा कुछ कर नहीं पाए. पर अब भी उम्मीद है कि मेरा बेटा लौट आए.'नानक सिंह के पाकिस्तान जाने के बारे में परिवार को सालों तक कोई खबर नहीं थी. लेकिन 2002 में रामदास पुलिस परिवार को आकर बताती है कि नानक के खिलाफ पाकिस्तान की केस दर्ज हुआ है. वो पाकिस्तानी जेल में बंद है. पर जैसे सरबजीत पाकिस्तान जाकर वहां के लोगों के लिए 'एजेंट रंजीत सिंह' हो गया था, ठीक वैसे ही नानक का नाम वहां के लोगों के लिए काकर सिंह हो गया. नानक के भाई बलदेव ने कहा, 'हम लोग उसे नानक के नाम से अपने भाई को खोज रहे थे. पर उसका नाम कैदियों की लिस्ट में काकर सिंह के नाम से दर्ज है.' बीएसएफ वालों ने पाकिस्तानी अथॉरिटी को एक खत भेजकर नानक को रिहा करने की मांग की थी. लेकिन नानक की कोई खबर नहीं मिली. हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र को नानक को रिहा करवाने को लेकर खत लिखा था. हम सुषमा स्वराज से इस मामले में मिलने की कोशिश कर रहे हैं.'