The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pune Seven people died in fire...

पुणे: बर्थडे कैंडल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 7 वर्कर्स की मौत

इस फैक्ट्री में वो फायर कैंडल बनाई जाती थीं, जो केक पर लगती हैं. मृतकों और घायलों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है.

Advertisement
7 died in pune factory fire
पुणे में मोमबत्तियां बनाने वाली एक फैक्ट्री में 8 दिसंबर को आग लग गई. 7 लोग मारे गए हैं.
pic
अभिषेक त्रिपाठी
8 दिसंबर 2023 (Updated: 8 दिसंबर 2023, 07:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे की एक फैक्ट्री में 8 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत की ख़बर है. कई लोग घायल हैं. मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

घटना पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके की है. यहां एक फैक्ट्री है, जिसमें जन्मदिन वाली मोमबत्तियां बनती हैं. वो फायर वाली मोमबत्तियां, जो केक पर लगती हैं. कई वर्कर यहां काम कर रहे थे, तभी 8 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. काफी मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी मजदूर केक पर जलने वाली फायर (स्पार्कल) मोमबत्तियां बनाने का काम करते थे. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. चिखली और देहुर रोड पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य जारी है. आग से मोमबत्ती फैक्ट्री जलकर खाक हो चुकी है. कुछ लोगों के अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है.

वीडियो: पुणे में एमआईटी स्टूडेंट्स ने लल्लनटॉप को सुनाए हॉस्टल, कैंटीन और अड्डेबाजी के बेहतरीन किस्से

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement