The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Priyanka Chopra got brutally troll for her tweet on farmers protest see twitter reactions

किसानों के समर्थन में प्रियंका ने ट्वीट किया, लोग बोले- 'फ्री पब्लिसिटी ले रही हैं'

एक बार फिर ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गईं प्रियंका.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रियंका चोपड़ा के एक पोस्ट को लेकर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
pic
मेघना
8 दिसंबर 2020 (Updated: 8 दिसंबर 2020, 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
किसान आंदोलन को लेकर पूरा भारत आज बंद है. लोग किसान आंदोलन की ही बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग किसान और सरकार को लेकर अपने-अपने पक्ष रख रहे हैं. मगर एक तबका ऐसा भी है, जिसे सिर्फ दूसरों की टांग खींचने में मज़ा आ रहा है. कौन हैं वो लोग? ट्रोल्स. जो आज प्रियंका चोपड़ा के पीछे हाथ-पैर और मुंह धोकर पड़ गए हैं. ट्रोल करने की वजह भी किसान आंदोलन से ही जुड़ी हुई है. दरअसल, बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया. बस इसी ट्वीट की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया चलाने वाले कुछ ट्रोल्स को ऐसा लगता है कि प्रियंका, न्यूयॉर्क में रहती हैं तो वो किसान आंदोलन के बारे में कुछ नहीं समझतीं और ना ही उन्हें कुछ कहने का हक़ है. प्रियंका के उस ट्वीट को तमाम यूज़र्स फेक और ओवरएक्टिंग बता रहे हैं. प्रियंका ने ट्वीट क्या किया था? एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के किसान आंदोलन पर किए गए एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा,
''हमारे किसान हमारे फूड सैनिक हैं. उनके डर को दूर करने की ज़रूरत है. उनकी आशाओं पर खरा उतरने की ज़रूरत है. एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि संकट जल्द से जल्द खत्म हो जाए.''
लोगों ने क्या कहा अब लोगों का रिएक्शन भी देख लीजिए इन साहब ने लिखा,
दीदी आप यूएस में हो. इंडिया की फिक्र करना बंद कर दो.Priyanka Re
  दूसरे ने लिखा,
जिन्हें किसानों बिल के बारे में नहीं पता मगर फिर भी वो जो बातें कर रहे हैं वो हमारे लिए वेस्ट है. प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में रहती हैं, उन्हें इस बिल के बारे में कुछ भी नहीं पता मगर फिर भी फ्री पब्लिसिटी के लिए वो ऐसी बातें कर रही हैं.Pc1
और भी ट्वीट थे. सब नहीं लगा सकते. आप उनके ट्वीट के रिप्लाइज़ में पढ़ सकते हैं. हालांकि सिर्फ ट्रोलिंग ही नहीं हुई. कुछ यूज़र्स ने प्रियंका को सपोर्ट भी किया. एक ने कहा,
थैंक्यू प्रियंका, मैं आशा कर रहा था कि आप इसके लिए बोलेंगी, क्योंकि मुझे पता है कि आप अहम मुद्दों के लिए बोलती आई हैं. उस ग्लोबल प्लेटफॉर्म को बदलाव के लिए इस्तेमाल कीजिए. आशा है आप इंस्टा पर भी कोई पोस्ट शेयर करेंगी.Priy.
तारा नाम की एक यूजर्स ने लिखा,
शुक्रिया प्रियंका, आप इंडस्ट्री की कुछ सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक हैं, ये बहुत मायने रखता है कि आपने बिना किसी प्रोपोगेंडा और बिना किसी का पक्ष लिए जो सही है, उसके लिए बात कही.Priyanaka 3
प्रियंका चोपड़ा ही नहीं कई पंजाबी और बॉलीवुड सितारे भी किसानों के समर्थन में बातें कर रहे हैं. समर्थन करने के लिए ही दिलजीत दोसांझ सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे थे. उन्होंने किसानों के लिए एक करोड़ रुपये भी दान किए. इन रुपयों से किसानों को ठंड के कपड़े दिए जाएंगे.

Advertisement