लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा: फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश में प्लेन क्रैश, आग लगने से मची तबाही
Mexico Plane Crash: अधिकारियों के मुताबिक, यह प्लेन लैंडिंग के दौरान एक नजदीकी फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान विमान एक मेटल की छत से टकरा गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया. टक्कर लगते ही प्लेन में आग लग गई और वह पूरी तरह क्रैश हो गया. फिलहाल मेक्सिको के अधिकारी इस प्लेन क्रैश की वजहों की गहन जांच कर रहे हैं.

मेक्सिको में लैंडिंग की कोशिश करते समय एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अलग-अलग रिपोर्ट्स में मरने वालों के अलग-अलग आंकड़े बताए जा रहे हैं. अब तक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हादसा मेक्सिको के टोलुका एयरपोर्ट से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर सैन माटेओ एटेंको में हुआ. यह एक इंडस्ट्रियल एरिया है, जो कि देश की राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है.
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट में मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज़ के हवाले से बताया गया है कि यह विमान पैसिफिक तट पर अकापुल्को से उड़ा था. उन्होंने बताया कि प्लेन में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे. हालांकि क्रैश के कई घंटे बाद अब तक 7 लोगों के ही शव मिलने की जानकारी है.
लैंडिंग के समय हुआ हादसामेक्सिको के अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि प्लेन एक फुटबॉल फील्ड पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था. तभी वह एक मेटल की छत से टकरा गया. हादसे के तुरंत बाद प्लेन में आग लग गई और वह क्रैश हो गया. फिलहाल अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

इस भयानक हादसे के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर प्लेन क्रैश हुआ है, वहां से बड़ा सा धुएं का काला गुबार निकलता दिखाई दे रहा है. साथ ही आग भी हादसे वाली जगह पर आग भी जलती हुई दिखाई दे रही है. आस-पास कुछ लोग भी खड़े हैं, जो इस मंजर को निहार रहे हैं. उन्हीं में से किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया है.
यह भी पढ़ें- इजरायल में हमास के हमले में बचा ये शख्स सिडनी आतंकी हमले में भी बच निकला, खुद बताया
वहीं हादसे के बाद आस-पास के इलाकों से लोगों को निकाला गया. सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज़ ने मीडिया को बताया कि आग लगने की वजह से इलाके से करीब 130 लोगों को निकाला गया. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मेक्सिको के इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिकेशंस मंत्रालय के हवाले से बताया कि हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 12:31 बजे हुआ.
वीडियो: 'पायलट को दोष नहीं दिया जा सकता...', एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

.webp?width=60)

