मोदी लेंगे सभी मंत्रालयों की क्लास, बनेगा साल भर का रिपोर्ट कार्ड
सभी मंत्रालयों के साथ होगी आज मीटिंग.
Advertisement

img - thelallantop
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मंत्रालयों के सेक्रेट्रियों से आज करेंगे मीटिंग. चूंकि आज साल का आखिरी दिन है, मोदी हर मिनिस्ट्री से साल भर की रिपोर्ट लेंगे. और फिर तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड. साथ ही इस साल उन्होंने 'जन धन योजना' और 'स्वच्छ भारत अभियान' जैसी जो भी स्कीमें लॉन्च कीं हैं, सबको रिव्यू किया जाएगा.