'यारी है ईमान मेरा, यार मेरी जिंदगी.' पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानी संसद में ये गाना गाया. 4 घंटे बीते ही थे कि मोदी ने लाहौर पहुंचकर अपने दोस्त पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ से जादू की झप्पी देकर सरप्राइज दिया.
शरीफ ने शुक्रवार को अपना हैप्पी बर्थडे मनाया. एयरपोर्ट से मोदी शरीफ के पुस्तैनी घर रायविंड पैलेस भी गए. शरीफ की नातिन को आशीर्वाद दिया, मेंहदी सेरेमनी के दौरान. नवाज शरीफ की नातिन की इस हफ्ते शादी है.
https://twitter.com/MEAIndia/status/680367028297949184
https://twitter.com/ANI_news/status/680362382896447488
https://twitter.com/ANI_news/status/680354246357696512
https://twitter.com/narendramodi/status/680297212396630016
इससे पहले मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ट्वीट करके बर्थडे विश कर दिया था. पर गुरु जो मजा मिलके बधाई देने में है. वो ट्वीट में कहां. वैसे मीटिंग पहले से तय थी. बस सब कुछ छिपाकर रखा गया था. किसी को खबर पता नहीं चलने दी. एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा कर दी गई थी. शरीफ के घर जाने के बाद मोदी लाहौर एयरपोर्ट के लिए निकले. फिर इंडिया वापसी.
आतंकवाद, कश्मीर पर बात होगी या नहीं? जैसे सवाल न ही पूछिए. क्योंकि 'शुभ मौकों' पर कोई मूड क्या ही खराब करेगा. पर इत्ता तो तय है मोदी का पाकिस्तान जाना बढ़िया रहेगा दोनों देशों के लिए.
https://twitter.com/narendramodi/status/680297101985755136
अटल भी गए थे पाकिस्तान
नरेंद्र मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी पाकिस्तान गए थे, दोस्ती बढ़ाने के लिए. पर इसे सबने माना रणनीतिक भूल. क्योंकि अटल के लौटते ही पाकिस्तान और इंडिया के बीच कारगिल युद्ध हो गया था. साल था 1999.
खुश हो गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/680303902361649153