The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Prime minister narendra modi in ayodhya inaugurates ayodhya airport railway station

अयोध्या से PM मोदी ने जिन ट्रेनों का उद्घाटन किया, वो कहां से कहां तक चलेंगी?

पीएम मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इसमें 46 विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

Advertisement
Narendra modi, ayodhya, ayodhya pm
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अयोध्या (फोटो- PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
30 दिसंबर 2023 (Updated: 30 दिसंबर 2023, 05:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ayodhya Airport) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इसके साथ 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इसमें 46 विकास परियोजनाएं शामिल हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और 22 जनवरी को देश के लोगों से अपने घरों में ‘श्रीराम ज्योति’ जलाने और दीपावली मनाने की अपील की.

इसके अलावा पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड शो करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने साथ ही दो ‘अमृत भारत’ और छह ‘वंदे भारत’ ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. दोनों अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल (वाया अयोध्या) और मालदा टाउन से एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस, बेंगलुरु तक चलेंगी.

6 नए वंदे भारत ट्रेन में अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. 

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासियों में अति-उत्साह स्वाभाविक है. लोगों से कहा कि वे भी उनकी तरह उत्सुक हैं. बताया कि भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन के वे पुजारी हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया का कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाइयों को छूना है, तो उसे अपनी विरासत का खयाल रखना होगा. उन्होंने कहा,

“हमारी सभ्यता ने हमें रास्ता दिखाया. हम पुरातन और नूतन को साथ लेकर चलते हैं. एक समय था कि रामलला टेंट में थे. अब न सिर्फ रामलला को पक्का घर मिला है बल्कि देश के चार करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला है. प्रभु राम को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कभी न सह पाएंगे. हमने 550 साल इंतजार किया है, कुछ दिन और करें.”

22 जनवरी के बाद आएं अयोध्या

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अयोध्या में हो रहा मंदिर निर्माण, हर राम भक्त के लिए भगवान के दर्शन को और आसान बनाएगा. ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से उनके जीवन में आया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा,

“हमें देश के लिए संकल्प लेना है और खुद को नई ऊर्जा से भरना है. मैं भारत के 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि जब 22 जनवरी को अयोध्या में राम भ्गवान विराजमान हों, तब राम ज्योति जलाएं. दीपावली मनाएं. हालांकि 22 जनवरी को सभी का अयोध्या आना संभव नहीं है. ऐसे में यहां का पूरा कार्यक्रम हो जाने के बाद एक बार परिवार के साथ अयोध्या जरूर आएं.”

बताते चलें कि उद्घाटन से पहले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. समारोह के लिए ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने उद्योगपति गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और रतन टाटा सहित करीब 8 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा है.

वीडियो: टीम इंडिया को मिली हार तो दिग्गज क्रिकेटर को याद आए शमी भाई!

Advertisement

Advertisement

()