The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pratik Gandhi's weight loss jo...

'स्कैम' में प्रतीक गांधी का जलवा तो सबने देखा, उसके पीछे की मेहनत जाननी है तो ये वीडियो देख डालिए

हर्षद मेहता के किरदार के लिए बहुत कष्ट उठाए थे प्रतीक गांधी ने.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रतीक गांधी ने अपने रोल के लिए 18 किलो वजन बढ़ाया था. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
9 दिसंबर 2020 (Updated: 9 दिसंबर 2020, 08:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
"लोचा, लफड़ा और जलेबी फाफड़ा. इसे एक गुजराती की ज़िंदगी से कोई नहीं निकाल सकता." 'स्कैम 1992' का ये डायलॉग. वो वेब सीरीज़, जो आई और कुछ दिनों में ही IMDB के टॉप शोज में शुमार हो गई. वो वेब सीरीज़ जिसका अगर थीम सॉंग बजे, तो लोग मेट्रो में अपने फोन चेक करने लगें. कुछ ऐसा ही रहा है शो का बुखार. अब तक उतरने का नाम नहीं ले रहा. किरदारों के वजनदार डायलॉग, वो 80 और 90 के दशक का बॉम्बे, धारधार डायरेक्शन सबको बहुत पसंद आया. ये तो बात हुई जो हमें दिखा उसकी. पर क्या शो सिर्फ इतना ही था. एक्टर आए और अपनी लाइंस बोलकर चले गए.
अक्सर हम बड़े शोज़ और फिल्मों से जुड़े किस्से सुनते हैं. रोल की तैयारी के लिए कमरे में बंद कर लिया, किरदार की तरह दिखने के लिए वजन घटा-बढ़ा लिया आदि. आमिर खान इस बात के सबसे बड़े उदाहरण हैं. फिल्म 'दंगल' के दौरान किए वेट गेन के उनको वीडियो को कौन भूल सकता है भला. क्या ग़ज़ब वायरल हुआ था. अब बात 'स्कैम 1992' की. इससे जुड़े एक एक्टर ने भी कुछ ऐसा ही किया. क्या किया? बस थोड़ा सा वेट बढ़ाया. ये थोड़ा कितना था? 18 किलो. जलेबी फाफड़ा और कोल्ड ड्रिंक से वेट बढ़ाने वाले ये एक्टर प्रतीक गांधी थे. अपने हर्षद मेहता. दरअसल, प्रतीक का वजन हर्षद मेहता की तुलना में काफी कम था. डायरेक्टर हंसल मेहता ने वजन बढ़ाने की हिदायत दी. प्रतीक ने मानी भी और परिणाम सबके सामने है.
पर आज के वायरल केंद्र का विषय प्रतीक का वेट बढ़ाना नहीं है. बल्कि, उनका घटाना है. शो की शूटिंग के बाद प्रतीक फिर से अपने नॉर्मल वेट में आना चाहते थे. वर्क आउट किया, स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो किया और मैदान जीत लिया. अपने इसी रूटीन का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. कुछ महीनों पहले आए इस वीडियो पर तब किसी की नजर नहीं पड़ी. पर अब लोगों ने इसे ढूंढ निकाला. इतना शेयर किया कि वायरल कर दिया. वीडियो में प्रतीक ने अपने 58 दिन के सफर को कवर किया. 86 किलो से 76 किलो का सफर. इसके कैप्शन में वे लिखते हैं,
अपनी लाइफ में पहली बार मैंने इतनी मुश्किलों से इतना ज्यादा वेट बढ़ाया. ये मेरे करियर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के लिए था. इस तरह के असाधारण वेट गेन से मैं एक अलग इंसान की तरह फील कर रहा था. और ये वेट घटाकर फिर से अपने नॉर्मल शेप में आना पहाड़ तोड़ने जैसा काम था.

 



इसके आगे लिखते हैं,
86 किलो से 76 किलो, 38 इंच से 33 इंच, 58 दिनों में इंटेंस वर्कआउट और सही डाइट से किया. शुक्रिया पार्थ, इस फिटनेस जर्नी में मेरा दोस्त और गाइड बनने के लिए. तुम्हारे बिना ये करना असंभव था.
इस वीडियो में वे कई तरह की बॉडीवेट एक्सरसाइज़ करते नजर आ रहे हैं. जैसे पुश अप्स, जंपिंग जैक, प्लैंक्स आदि. अगर अब तक वीडियो नहीं देखा है, तो आप इसे यहां देख सकते हैं -



Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement