The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pranav Dhanawade scores 1000: breaks 118 year old record

टूटा 118 साल का रिकॉर्ड, लौंडे ने बनाए 1009 रन

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी बधाई. प्रणव ने लगाए 129 चौके और 59 छक्के.

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Facebook
pic
आशुतोष चचा
5 जनवरी 2016 (Updated: 5 जनवरी 2016, 12:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई के यंग क्रिकेटर प्रणव धनावडे ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अपनी मंगलवार की इनिंग में 1000 रन पूरे कर लिए.  325 गेंदों में  127 चौके और 59 छक्के लगाए. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर प्रनव को बधाई देते हुए कहा- नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की दी शुभकामनाएं. https://twitter.com/sachin_rt/status/684301258577022976 https://twitter.com/mohanstatsman/status/684276493199917058 199 बॉल्स पर दे धनाधन 652 रन सोमवार तक ही चटका दिए थे.  78 चौके और 30 छक्के लगाए थे. के सी गांधी स्कूल की तरफ से खेल रहे थे प्रणव. कल्यान शहर का ग्राइंड था. दूसरी टीम थी आर्य गुरुकुल स्कूल की. मुम्बई क्रिकेट असोशिएसन ने ऑरगनाइज किया था ये एच टी भंडारी कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट. धनावडे की टीम ने 956 रनों का भारी स्कोर खड़ा कर लिया. 2 दिन की स्कूल लीग में. 15 साल के हैं प्रणव और इनके पापा प्रशांत ऑटो रिक्शा चलाते हैं. उनका सपना है कि बेटा मुम्बई की तरफ से अंडर 16 टीम में खेले. वो कहते हैं क्रिकेट आसान खेल नहीं है. बड़ी मेहनत का और खर्चीला काम है. इसमें अपने बच्चे को जमाए रखने के लिए वो ओवर टाइम ऑटो चलाते हैं. आखिर बच्चे ने अपना टैलेंट साबित कर दिया है तो भयंकर खुश हैं. मुम्बई के खिलाड़ी पहले भी धाकड़ पारी खेल चुके हैं. 2014 में पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाए. 2009 में सरफराज खान ने 439 रन बनाए थे. 2010 में अरमान जाफर ने 498 रन बटोरे थे. सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने 664 रन बनाए थे. जब उनको नोटिस किया गया.

Advertisement

Advertisement

()