The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pranab mukherjee son abhijit a...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और बेटी ट्विटर पर आमने सामने क्यों आ गए हैं?

मामला प्रणब के ऊपर आने वाली एक किताब से जुड़ा है.

Advertisement
Img The Lallantop
the presidential years किताब को लेकर शर्मिष्ठा और अभिजीत ने पब्लिशर के लिए अलग-अलग बातें कही हैं. फोटो- Twitter
pic
Varun Kumar
15 दिसंबर 2020 (Updated: 15 दिसंबर 2020, 04:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रणब मुखर्जी. देश के पूर्व राष्ट्रपति. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता. एक ऐसा राजनेता, विरोधी भी जिसका सम्मान करते थे. अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी लिखी एक किताब प्रकाशित होने वाली है. किताब का नाम है 'the presidential years'. अभी बाजार में नहीं आई है, हालांकि इसे लेकर चर्चाएं बहुत हैं. अब इसी किताब को लेकर प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं.
क्या कहा अभिजीत मुखर्जी ने?
कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुके अभिजीत मुखर्जी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने किताब के प्रकाशन पर आपत्ति जताई, और इस पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने पब्लिकेशन हाउस को टैग करते हुए कहा कि प्रकाशन से पहले वह इस किताब को पढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
"मैं किताब ‘The Presidential Memoirs’ के लेखक का बेटा, आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि इस संस्मरण का प्रकाशन रोक दिया जाए. साथ ही उन हिस्सों का भी, जो कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मेरी बिना लिखित अनुमति के चल रहे हैं. मेरे पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका बेटा होने के नाते मैं इस किताब को छापे जाने से पहले इसकी फाइनल कॉपी को पढ़ना चाहता हूं. मुझे भरोसा है कि अगर आज मेरे पिता जिंदा होते तो वो भी यही करते."
"उनका बेटा होने के नाते मैं आपसे निवेदन करता हूं कि बिना मेरी लिखित अनुमति के इसको प्रकाशित ना करें, जब तक मैं इसे पढ़ ना लूं. इस बारे में मैंने आपको एक विस्तृत चिट्ठी भेजी है. सादर- अभिजीत मुखर्जी."
Abhijit
अभिजीत बनर्जी के ट्वीट्स
क्या कहा शर्मिष्ठा मुखर्जी ने?
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भाई अभिजीत के ट्वीट्स का जवाब दिया. उन्होंने भी एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि किताब को प्रकाशित होने देना चाहिए. उन्होंने कहा,
"मैं इस संस्मरण के लेखक की बेटी, अपने भाई अभिजीत से आग्रह करती हूं कि हमारे पिता की आखिरी किताब के प्रकाशन में अनावश्यक अवरोध उत्पन्न ना करें. उन्होंने (प्रणब ने) इस किताब को बीमार पड़ने से पहले लिखा था. इसके फाइनल ड्राफ्ट में मेरे पिता के हाथ से लिखे गए नोट्स और टिप्पणियां हैं, जिनका पूरी सख्ती के साथ अनुसरण किया गया है."
"जो विचार उन्होंने व्यक्त किए हैं, वो उनके हैं. कोई भी किसी सस्ती लोकप्रियता के लिए इसका प्रकाशन रोकने की कोशिश ना करे. यह हमारे दिवंगत पिता के लिए अन्याय होगा. और हां भाई किताब का नाम ‘The Presidential Memoirs’ नहीं बल्कि ‘The Presidential Years’ है".
 
Sharmishtha
कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं शर्मिष्ठा ने भाई के जवाब में ये ट्वीट किए हैं.
क्या कुछ लिखा है किताब में?
ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी 2021 से ये किताब बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की योजना है. पब्लिकेशन की ओर से किताब के कुछ अंश मीडिया में जारी किए गए हैं. किताब में कांग्रेस से जुड़ी कई खास बातें कही गई हैं. किताब में प्रणब की ओर से लिखा गया है कि पार्टी के कुछ लोग ऐसा मानते थे कि अगर 2004 में वह (प्रणब) पीएम बनते तो 2014 में करारी हार वाली स्थिति नहीं आती, लेकिन मैं इस राय से इत्तेफाक नहीं रखता हूं. मैं ये जरूर मानता हूं कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद पार्टी ने अपनी दिशा खो दी थी.
आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. वह इस बीमारी को मात देने में सफल रहे लेकिन अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 31 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया था. वे देश के 13वें राष्ट्रपति थे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement