The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • prachi nigam UP board high sch...

'मैं टॉप न करती तो...' चंद बद-दिमाग लोगों से परेशान होकर टॉपर प्राची के मन में वो बात आ गई जिसका 'डर' था!

Prachi Nigam ने UP बोर्ड के साल 2023-24 क्लास 10th में 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. लेकिन ट्रोलर्स उन्हें उनके चेहरे के बालों की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. अपने एक बयान में उन्होंंने इसपर निराशा व्यक्त की है.

Advertisement
Prachi Nigam
प्राची UP बोर्ड के साल 2023-24 क्लास 10th की टॉपर हैं (फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
28 अप्रैल 2024 (Updated: 29 अप्रैल 2024, 10:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चंद बद-दिमाग लोग हैं जिन्होंने एक बच्ची को उसकी सफलता पर खुलकर खुश भी नहीं होने दिया. अब उस बच्ची ने वो बात कह दी, जो एक होनहार बच्चे के दिमाग में कभी नहीं आनी चाहिए. हम बात कर रहे हैं इस साल यूपी बोर्ड के क्लास 10th की टॉपर प्राची निगम की (Prachi Nigam UP Board Class 10 topper). अब प्राची ने इंटरनेट पर हो रही ट्रोलिंग पर निराशा व्यक्त की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर वो टॉप न करतीं. प्राची ने UP बोर्ड के क्लास 10th में 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. लेकिन इंटरनेट पर कुछ लोग उन्हें उनकी फिजिकल अपीयरेंस की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.

बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान यूपी के सीतापुर स्थित सीता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली प्राची के चेहरे पर मुस्कान थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जो कुछ भी चल रहा है उससे वो बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा,

'मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता. लोगों का ध्यान मेरी शक्ल पर नहीं जाता. हाईस्कूल में टॉप करने बाद ट्रोल करने वालों ने ही मुझे पहली बार अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास करवाया.'

उन्होंने आगे कहा,

'लेकिन कुछ लोगों ने मेरा बचाव किया और ट्रोलर्स को चुप करा दिया. और उन्हें बता दिया कि लड़कियों के चेहरे पर हार्मोनल चेंजेस की वजह से बाल आते हैं.'

रोजमर्रा के जीवन में उनके साथ होने वाले मजाक और उत्पीड़न पर बात करते हुए उन्होंने बताया,

'हां बुरा तो लगता ही है. लेकिन लोग जो सोचते हैं वही लिखते हैं.'

उन्होंने बताया कि वो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं और वो उसके लिए पूरी निष्ठा से लगी हैं.

माता-पिता ने क्या कहा?

प्राची की मां ममता निगम ने भी बेटी की हो रही ट्रोलिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा,

'मैं अपनी बेटी का मनोबल बढ़ाती रहती हूं. और कहती हूं कि वो ट्रोलिंग पर जरा भी ध्यान ना दे. ये देखकर अच्छा लगा कि पिछले कुछ दिनों में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मेरी बेटी को सपोर्ट भी किया.'

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड में 97.80% अंक लाकर टॉपर बने शुभ चपरा ने दूसरे छात्रों के लिए क्या कहा?

प्राची की मां ने आगे बताया कि वो अपनी बेटी के लिए मेडिकल मदद लेने ही वाली थीं, लेकिन तब तक रिजल्ट आ गया. इससे पहले की वो कुछ करते उनकी बेटी की ट्रोलिंग शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि प्राची के इलाज का जिम्मा अब सरकार उठाएगी. वहीं प्राची के पिता ने बताया कि रिजल्ट के बाद बेटी की ट्रोलिंग से पूरा परिवार परेशान था. लेकिन, उन्होंने ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

वीडियो: मध्य प्रदेश के गुना में व्यापारियों ने GST की ये कमियां गिना दीं!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement