अरे भाई भाई भाई! प्रभास की नई फिल्म KGF बनाने वालों के साथ है
यानी कमाल का कॉम्बिनेशन बन रहा है मितरों....
Advertisement

'सलार' को लेकर अभी कोई दूसरी डिटेल्स सामने नहीं आई है. इससे पहले प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केजीएफ' सुपरहिट रही थी.
मेकर्स ने लुक को शेयर करते हुए लिखा,#Prabhas in #SALAAR THE MOST VIOLENT MEN.. CALLED ONE MAN.. THE MOST VIOLENT!! Revealing our next Indian Film, an Action Saga.@VKiragandur @prashanth_neel pic.twitter.com/RqaIPwSUiB
— Hombale Films (@hombalefilms) December 2, 2020
'सलार' में प्रभास. द मोस्ट वायलेंट मेन, जिसे वन मैन भी कहा जाता है.मेकर्स ने 30 नवंबर को 'केजीएफ' के मेकर्स ने ये बताया था कि वो 2 दिसंबर को 2 बजकर 9 मिनट पर अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करेंगे.
Dear Audience, You always Loved our Cinema more than Us. To continue to Love and to be Loved we are coming with our next "Indian Film". Keep your Heart Open for our announcement on 2nd Dec at 2:09pm #HombaleFilms7@vkiragandur @hombalefilms pic.twitter.com/nAz8Lh3fIK — Hombale Films (@hombalefilms) November 30, 2020इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये कयास लगने लगा था कि डायरेक्टर प्रशांत नील इस फिल्म में 'बाहुबली' फेम प्रभास के साथ काम कर सकते हैं. फिल्म को किसी भाषाई सीमा ने नहीं बांधा गया है. पोस्टर में इसे इंडियन फिल्म बताया गया है. 'सलार' को लेकर अभी कोई दूसरी डिटेल्स सामने नहीं आई है. इससे पहले प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केजीएफ' सुपरहिट रही थी. जिसमें यश ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म का सीक्वल 'केजीएफ चेप्टर 2' भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. जिसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी नज़र आएंगे. 'केजीएफ चैप्टर 2' कन्नड़ भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी. जिसकी शूटिंग हैदराबाद में कंम्पलीट हो चुकी है. साल 2021 में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. प्रभास की बात करें तो वो इन दिनों 'आदिपुरुष' फिल्म की तैयारियों में बिज़ी हैं. जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और सनी सिंह नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास इस फिल्म में भगवान राम के रोल में दिखेंगे. मुंबई मिरर के मुताबिक सीता का किरदार एक्ट्रेस कृति सेनन को दिया गया है. इसके अलावा प्रभास, पूजा हेगड़े के साथ 'राधे श्याम' में भी दिखाई देंगे. साथ ही उनकी 21वीं फिल्म में वो दीपिका पादुकोण के साथ भी नज़र आने वाले हैं.