The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Popular bhojpuri cinema actor and singer khesari lal yadav came in support of protesting farmers

आंदोलन कर रहे किसानों को मिला भोजपुरी के इस स्टार का समर्थन

खेसारी लाल ने कंगना रनौत पर भी निशाना साधा.

Advertisement
Img The Lallantop
भोजपुरी फ़िल्म कलाकार खेसारी लाल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. (फोटो- ट्विटर/ इंडिया टुडे)
pic
ओम
6 दिसंबर 2020 (Updated: 6 दिसंबर 2020, 11:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में चल रहे किसान आंदोलन को देश और विदेशों से खूब समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है भोजपुरी सिनेमा स्टार खेसारी लाल यादव का. खेसारी लाल ने अपने एक पॉपुलर गाने का ज़िक्र करते हुए किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है-
"जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे... ठीक है?"
इसके पहले किसानों के प्रदर्शन की आलोचना कर चुकी फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर खेसारी लाल यादव ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा. खेसारी ने लिखा-
"ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!"
खेसारी लाल ने एक और ट्वीट में लिखा,
किसानों को हमारे साथ की जरूरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी. जय किसान.
कौन हैं खेसारी लाल यादव
34 वर्षीय खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और गायक हैं. बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुके खेसारी के गाने बिहार और पूर्वी यूपी में सुनने को खूब मिलते हैं. खेसारी 2016 में भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स में बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्हें साल 2017 में यूपी रत्न अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.

Advertisement