स्टेज पर चेक लेने गई औरत, BJP सांसद पूनम महाजन ने संभाला बच्चा
ये औरत पूनम महाजन को नहीं जानती थी. अपना बच्चा पकड़ा गई. पूनम महाजन भी बच्चे को खिलाती रहीं. :)
Advertisement

फोटो क्रेडिट: दैनिक भास्कर
मध्यप्रदेश में है सागर. समंदर वाला सागर नहीं, जगह का नाम है सागर. वहीं के रविंद्र भवन में हितग्राही सम्मलेन हुआ. लोगों में चेक बांटे जाने थे. अच्छी खासी भीड़ थी. प्रोग्राम में मुंबई नॉर्थ सेंट्रेल से बीजेपी सांसद पूनम महाजन भी मौजूद थीं. लोगों के नाम पुुकारे जाते. वो स्टेज पर आते और चेक लेकर लौट जाते. लेकिन तभी एक मजेदार प्यारा किस्सा हुआ.दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, चेक लेने के लिए स्टेज से एक औरत का नाम पुकारा गया. औरत की गोद में छोटा नन्हा सा प्यारा सा बच्चा था. औरत जब स्टेज की तरफ बढ़ी तो उसे पूनम महाजन दिखाई दीं. औरत इस बात से वाकिफ नहीं थीं कि पूनम महाजन बीजेपी की सांसद हैं. लिहाजा जब औरत स्टेज पर चेक लेने बढ़ी तो उसने अपना बच्चा पूनम महाजन को पकड़ा दिया.

गोद में आए बच्चे को पाकर पूनम के इक्सप्रैशन बिलकुल नहीं बदले. वो बच्चे को गोद में पकड़े रहीं. जब औरत चैक लेकर लौटी तो पूनम ने बच्चा उसे दे दिया. यूं तो ये कोई महान काम नहीं है. पर देखकर मन खुश होता है. हमने सोचा आपको भी दिखा दें.
बता दें कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के चलते मध्य प्रदेश भर में डिस्ट्रिक लेवल पर हितग्राही सम्मलेन किए जा रहे हैं. BJP के नेताओं का कहना है कि इससे लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं.