पोंजी 'स्कीम' या 'स्कैम'! जिस वजह से गुजरात के लोगों से ठगे गए करोड़ों रुपये, वो है क्या?
Ponzi Scheme इन दिनों सुर्खियों में है. ताजा मामला गुजरात के साबरकांठा का है जहां एक शख्स ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों से पांच साल में छह हजार करोड़ रुपये तक की ठगी की. लेकिन ये पोंजी स्कीम है क्या? ये भी जान लेते हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: तारीख़: 6 बैंक डुबाने वाले महाठग की कहानी, जिसने अमेरिका को लूटा!