भाईसाब वर्दी वालों का डांस तो आपणै भोत देखा होगा, पर यो वाला तो ऐसा है जिसे हरियाणवी में 'कती एंडी' कैहवें.
दो दीवान जी साब हैं. हाथ लहरा कै हाय. कमर मटका कै ठांय. नाच रे हैं, अर वो भी हरियाणवी गाणे पे. 14वें सेकेंड पे जो स्टेप किया है भाईसाब. मेरी तो लो लग गई या गाणे से.
गाणे में छोरा-छोरी में बात हो री है. एक बेर न्यू कैहवे, 'अरै लाड करयूंगा ठाड्डे तू हो जाग्गी ठाड्डी रै.'
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/naveen.bhardwaj.714049/videos/496605823852980/"]
डांस वर्दी में हो रा है, पर बंद कमरे में. वर्दी बदन पर है और सादे कपड़े टंगे हैं सामने खूंटी पर. जो लोग कहवैं कि पुलिस वालों को नाचना ना चइए, उनकी सोच को भी वहीं पे टांग दो खूंट्टी पे.
रैड फ्रिज रखा, अर वहीं बोतल रख री, अर वहीं हेलमेट रख रा. अर जौन से वीडियो बना रे, वे भी पुलिस वाले. खाकी टांगें दिखेंगी एंड में. भई हम फुल सपोर्ट में इनके. वरदी वाले भी इंसान होत्ते हैं. नाच्यो जी. नाच्यो सिगरे जी फाड़ के.