प्रधानमंत्री मोदी ने CAA को लेकर बड़ा बयान दिया. मंच से विपक्ष पर जमकर निशानासाधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वो लोग ढोंगी हैं. PM ने कांग्रेस की तरफ इशाराकरते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने देश को सात दशक तक सांप्रदाय की आग में झुलसने कोमजबूर कर दिया. PM मोदी CAA को लेकर बोले कि इन प्रवासियों पर दूसरे देशों में तोजुल्म हुआ ही हुआ लकिन राजनीति में डूबी कांग्रेस सरकार और उसके साथियों ने भी इनपर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी. कहा- इन्होंने CAA के नाम पर झूठ फैलाया औरपूरे देश को दंगों की आग में झोंकने की कोशिश की. PM ने और क्या-क्या कहा, जानने केलिए देखें वीडियो-