DDC चुनावों को लेकर PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से क्या कहा?
PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान योजना को शुरू किया.
Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. फोटो- PTI
"अटल जी इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बातें करते थे और हमें निर्देश देते थे. इन्हीं तीन मंत्रों को लेकर आज जम्मू कश्मीर आगे बढ़ रहा है."प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव ट्रांसपेरेंट हुए और नेक नीयत से हुए. मैं प्रशासन और सुरक्षाबलों को ढेर सारी बधाईयां देता हूं. आपने बहुत बड़ा काम किया है. इसका क्रेडिट मनोज सिन्हा जी और बाकी प्रशासन को जाता है. उन्होंने कहा,
"DDC के चुनावों ने एक नया अध्याय लिखा है. इतनी ठंड और कोरोना के बाद भी बूथों पर लंबी लाइनें दिखाई दीं. हर वोटर की आखों में मैंने बेहतर भविष्य का विश्वास देखा. इन चुनावों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का काम किया है."पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा थे लेकिन हमने उस सरकार का साथ छोड़ दिया क्योंकि हम पंचायती राज की संस्थाओं की मजबूती के लिए चुनाव चाहते थे. हमना जनता के लिए कुर्सी छोड़ दी. उन्होंने कहा,
"इस मुद्दे पर हम सरकार छोड़ कर रास्ते पर आपके साथ आकर खड़े हो गए थे. आज आपने जिन लोगों को चुना है, वो आपके बीच रहते हैं, आपके बीच से निकल उन्होंने चुनाव जीता है. उनके सुख-दुख आपके जैसे ही हैं. ये लोग अपने नाम नहीं बल्कि काम के बल पर आपका आशीर्वाद ले पाए हैं."पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में कुछ लोग सुबह शाम आए दिन मोदी को कोसते रहते हैं, टोकते रहते हैं, अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, आए दिन मुझे लोकतंत्र सिखाने के लिए नए नए पाठ करते हैं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर को देखिए और पुडुचेरी को देखिए. कोर्ट के आदेश के बाद भी वहां चुनाव नहीं हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था लेकिन वहां जो सरकार है इस मामले को लगातार टाल रही है. https://twitter.com/narendramodi/status/1342730640697872384 जम्मू-कश्मीर में हाल ही में DDC चुनाव हुए जहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. हालांकि गठबंधन के रूप में गुपकार, बीजेपी से काफी आगे रहा. जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को अधिक फायदा हुआ वहीं कश्मीर इलाके में क्षेत्रीय पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.