PM ने नीमा-कीली की तरह वीडियो बनाने को कहा, लोगों ने टिकटॉक बैन की बात छेड़ दी
तंजानिया के कीली और नीमा भारतीय गानों पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार, 27 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम में जनता से विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने तंजानिया (Tanzania) के भाई-बहन कीली और नीमा (Kili and Neema Paul) की तारीफ की. दरअसल कीली और नीमा ने सोशल मीडिया पर हिंदी, पंजाबी, हरियाणावी समेत कई भारतीय गानों पर अपने डांस और गाने के वीडियो बनाए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. इसी के चलते तंजानिया में भारतीय राजदूत बिनय प्रधान ने कीली को सम्मानित भी किया है.
पीएम मोदी ने मन की बात में भी कीली और नीमा की तारीफ की और कहा कि भारतीय बच्चों को भी उनकी तरह सोशल मीडिया पर कुछ गानों को गुनगुनाते हुए या उस पर डांस करते हुए वीडियो बनाने चाहिए. पीएम ने कहा,
"किली और नीमा की जोड़ी की तरह मैं सभी से और विशेष रूप से अलग-अलग राज्यों के बच्चों से लोकप्रिय गीतों के लिप-सिंकिंग वीडियो बनाने का आग्रह करता हूं, जो उनके राज्य से अलग राज्य से हो. हम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' को फिर से परिभाषित करेंगे और भारतीय भाषाओं को लोकप्रिय बनाएंगे."
Just like the sibling duo of Kili & Neema, I urge everyone, especially kids from different states to make lip-syncing videos of popular songs (from a state different than theirs). We'll redefine 'Ek Bharat Shreshtha Bharat' & popularise Indian languages: PM Modi in Mann Ki Baat pic.twitter.com/Bk6mabccnj
— ANI (@ANI) February 27, 2022
उनके इस भाषण पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. कुछ ने पीएम की इस बात की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि पहले तो सरकार ने देश में Tik Tok बैन कर दिया है, और अब कहा जा रहा है कि वीडियो बनाओ. वहीं कई ने पीएम की इस बात पर मीम भी बना दिए. ट्विटर यूजर आतिफ एक मीम के लहजे में लिखते हैं
"माँ-बाप बच्चे से पूछते हैं कि तुम क्या कर रहे हो. बच्चा बोलता है, मैं पीएम के द्वारा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत दिए गए एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं. ये सुनकर माँ-बाप को अच्छा लगता है. और उनका बच्चा दूसरी भाषाओं में टिकटॉक बनाता है."
वहीं अंकिता ने कीली और नीमा की तारीफ करते हुए लिखा,
"मुझे कीली और नीमा के वीडियो अच्छे लगते हैं. दोनों भाई-बहन के मन में भारत की मूवीज और गानों के लिए बहुत प्यार है. और दोनों काफी वीडियो बनाते हैं."
वहीं सौम्या लिखती हैं,
"भारत की क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोमोट करने के लिए भारत सरकार को उस भाषा के साहित्य, संगीत और विद्वानों को प्रोत्साहित करना चाहिए. पहले सरकार को ये जिम्मेदारी निभानी चाहिए, उसके बाद ही किसी को वीडियो और रील्स बनाने के लिए कहें."
एक यूजर ने लिखा,
"मोदी जी, टिकटोक तो बैन करवा दिया आपने."
नितिन लिखते हैं,
"जब टिकटोकर ही बनाना था, तो टिकटोक क्यों बैन किया मोदी जी."
कुणाल चौधरी मोदी पर तंज कसते हुए लिखते हैं,
"मोदी जी 'सबका साथ, सबका विकास' को अलग लेवल पर ले गए."
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा,
"अब मीम्स, इंस्टा रील, टिकटोकियों को मिलेगी पूरी इज्जत."
एक ट्विटर यूजर ने एक मीम शेयर की जिसमें एक आदमी ये बोल रहा है कि "हमें काम मिल गया"
सोशल मीडिया पर इसी तरह की और प्रतिक्रियाएं भरी पड़ी हैं.