The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Narendra Modi office of Varanasi mini PMO put on Sale on OLX, UP Police arrests 4 accused

बनारस में मोदी के 'मिनी PMO' को ही बेचने का इश्तिहार दे डाला

OLX पर साढ़े सात करोड़ दाम लगाया था.

Advertisement
Img The Lallantop
वाराणसी में पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को सेल पर चढ़ाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
आदित्य
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का ऑफिस बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे मिनी PMO भी कहा जाता है. इसकी कीमत है साढ़े सात करोड़ रुपये. ये हम नहीं, OLX का एक विज्ञापन कह रहा है. हालांकि पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की हरकत करार दिया है. चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. OLX पर विज्ञापन देते हुए मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की फोटो भी डाली गई, जिस पर मोदी के नाम का बोर्ड भी लगा है. विज्ञापन में ऑफिस के अंदर की जानकारी, पार्किंग आदि के बारे में भी बताया गया. डिटेल्स में हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम के साथ, बिल्टअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन और दो कार पार्किंग के साथ नॉर्थ-ईस्ट फेसिंग तक की जानकारी दी गई थी. प्रोजेक्ट के नाम की जगह पर पीएमओ ऑफिस वाराणसी लिखा हुआ था. इश्तिहार में बाकायदा विक्रेता के नाम की जगह लक्ष्मीकांत ओझा लिखा था. उत्तर प्रदेश पुलिस का क्या कहना है? वाराणसी से सांसद मोदी का यह जनसंपर्क कार्यालय भेलुपर इलाके की जवाहर नगर कॉलोनी में है. इस बारे में बनारस के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 17 दिसंबर गुरुवार को हमारे संज्ञान में आया कि पीएम ऑफिस की फ़ोटो OLX वेबसाइट पर डाली गई है. इस बारे में तुरंत थाना भेलूपुर में एफआईआर दर्ज की गई. पूरे घटनाक्रम में शामिल चार लोगों को पकड़ लिया गया है. जिस आदमी ने फ़ोटो क्लिक करके OLX वेबसाइट पर डाली थी, उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. पीएम के बनारस ऑफिस के बारे में जान लीजिए वाराणसी से सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी का ऑफिस पहले रविन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में हुआ करता था. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद इस ऑफिस को मिनी पीएमओ के नाम से भी जाने जाना लगा, जहां लोग अपनी परेशानियों को अपने प्रतिनधि के सामने रखने आते हैं. यहां लीज़ खत्म होने के बाद जवाहर नगर में नया ऑफिस बना. 18 फ़रवरी 2020 से. बीते दिनों पीएम ने वाराणसी का दौरा भी किया था. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं.

Advertisement