The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pm narendra modi birthday wish...

PM मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह और राहुल गांधी ने क्या कहा?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
PM Narendra Modi Birthday
PM Narendra Modi Birthday
pic
उदय भटनागर
17 सितंबर 2022 (Updated: 17 सितंबर 2022, 13:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पीएम मोदी का आज जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है.  वह आज 72 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर देशभर से कई नेताओं ने बधाई दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,  

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे. मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाएं."

गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  

“देश के सर्वप्रिय नेता और हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं. मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम को जन्मदिन की बधाई देने के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 

"पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई."

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई,

“रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को बधाई देते हुए लिखा, 

"माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 

“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना है.”

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को अलग अंदाज में बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 

"पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके अच्छे  स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. उम्मीद है कि आप हमारे देशवासियों को अंधेरे से दूर करने के लिए काम करेंगे. आप उन्हें  प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश देंगे."

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर में बने बाड़ो छोड़ा. देश में 70 सालों बाद चीतों की वापसी हुई. 

Video: दी लल्लनटॉप शो: अफ्रीका के जंगलों से PM मोदी के जन्मदिन पर चीते लाने की वजह क्या है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement