The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM modi state dinner Guest Mukesh ambani anand mahindra modi joe biden jill biden

अंबानी, पिचाई, नडेला... वाइट हाउस में PM के साथ डिनर में कौन-कौन सी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं?

डिनर में शामिल होने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन और जिल बाइडन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वो डॉक्टर जिल बाइडन के विशेष तौर पर आभारी हैं.

Advertisement
PM modi state dinner Guest Mukesh ambani anand mahindra modi joe biden jill biden
स्टेट डिनर में शामिल हुईं कई बड़ी हस्तियां. (फोटो: PTI/ANI)
pic
रविराज भारद्वाज
23 जून 2023 (Updated: 23 जून 2023, 03:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अमेरिका में अपने पहले राजकीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो स्टेट डिनर (State Dinner) में शामिल हुए. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने अमेरिकी समयानुसार 22 जून को PM नरेंद्र मोदी के लिए वाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा. जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा 380 से ज्यादा लोग शामिल हुए. 

इस डिनर में दुनियाभर से कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हुई हैं. इनमें भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा के अलावा गूगल के CEO सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला और इंदिरा नूई समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी डिनर के दौरान वाइट हाउस में मौजूद रहे. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर केविन मैकार्थी और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भी वहां मौजूद रहे.

PM मोदी ने जताया आभार

डिनर में शामिल होने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन और जिल बाइडन का आभार जताया. उन्होंने कहा,

“इस शानदार डिनर के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन का आभार प्रकट करता हूं. मैं डॉक्टर जिल बाइडन का विशेष रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में इतना ध्यान दिया. इस भव्य आयोजन के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

स्टेट डिनर के मेन्यू में क्या रहा?

PM मोदी के सम्मान में आयोजित डिनर का मेन्यू सामने आया. मोदी लंबे समय से बाजरे की खेती और इसे भोजन में शामिल करने पर जोर देते आए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने स्टेट डिनर में बाजरे को शामिल किया. ये स्टेट डिनर पूरी तरह से शाकाहारी रहा.

ANI के मुताबिक फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने गेस्ट शेफ नीना कर्टिस, वाइट हाउस के एग्जीक्यूटिव शेफ क्रिस कोमरफोर्ड और व्हाइट हाउस के एग्जिक्यूटिव पेस्ट्री शेफ सूजी मॉरिशन के साथ मिलकर इस स्टेट डिनर के मेन्यू को तैयार किया. वाइट हाउस के सोशल सेक्रेटरी कार्लोस एलिजोन्डो ने कहा कि स्टेट डिनर की थीम भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित रही. स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स मील में मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल रहे. जबकि मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया. इसके अलावा सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश जैसे व्यंजन भी थे.

बताते चलें कि अमेरिकी की स्टेट विजिट वहां का सबसे बढ़िया दौरा माना जाता है. इसका न्योता सीधे अमेरिका का राष्ट्रपति भेजता है. नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिका ने स्टेट विजिट यानी राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया है. मोदी से पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के स्टेट विजिट पर गए थे.

वीडियो: PM मोदी के अमेरिका दौरे के बीच अमेरिकी सांसदों ने लिखी चिट्ठी, जो बाइडेन ने क्या ऐलान कर दिया?

Advertisement