दलितों के बारे में क्या कहा PM मोदी ने!
BJP मानी जाती रही है सवर्णों की पार्टी. लेकिन मोदी का अंबेडकर प्रेम एक बार फिर दिखा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
नौकरी मांगना नहीं, नौकरी पैदा करना चाहते हैं. हम नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं. मंगलवार को दलित 'इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री' का फीता काटने पहुंचे थे मोदी.
वहीं बोले कि इंडस्ट्री बहुत जरूरी है. बाबा साहेब अंबेडकर को भी याद किया. दलितों की प्रॉब्लम्स पर भी बात की. मोदी की स्पीच में दलितों का जिक्र सबसे ज्यादा रहा. ये रही उनकी कही 5 बातें.
1. दलितों ने अपमान झेला है. लोन लेने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ते हैं.
2. देश में अगर इंडस्ट्रिलाइजेशन होगा तो दलितों को नौकरी मिलेगी.
3. पीएम मुद्रा योजना में बिना किसी गारंटी के 80 लाख लोगों को लोन मिला. ज्यादातर लोन लेने वाले एससी, एसटी, ओबीसी थे.
4. बाबा साहेब अंबेडकर सही थे, जब उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रिलाइजेशन से सबसे ज्यादा फायदा दलितों को होगा.
5. आपकी तरह मैंने भी अपमान सहा है. सामंतशाही मानसिकता आज भी दिखती है. अच्छे कपड़ों से लोग जलते हैं.
https://twitter.com/ANI_news/status/681716537556733952
https://twitter.com/ANI_news/status/681717062343892994