The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Modi Russia Visit to Cancel...

पुतिन से नाराजगी नहीं, पीएम मोदी के रूस ना जाने की वजह कुछ और है

PM Modi to Skip Russia Visit: रूसी अधिकारी ने ये नहीं बताया कि पीएम मोदी ने ये फैसला क्यों लिया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

Advertisement
PM Modi With Putin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस नहीं जाएंगे. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
1 मई 2025 (Published: 08:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस की राजधानी मॉस्को में 9 मई को विजय दिवस समारोह (Russia Victory Day celebrations) का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. वहां की सरकार के प्रवक्ता ने ये जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दी है.

हालांकि, रूसी अधिकारी दिमित्री पेस्कोव ने ये नहीं बताया कि पीएम मोदी ने ये फैसला क्यों लिया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं प्रतिनिधित्व

अप्रैल की शुरुआत में, भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने पुष्टि की थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी को इस इवेंट के लिए निमंत्रण मिला. उस वक्त मंत्रालय ने कहा था भारत उचित समय पर घोषणा करेगा कि प्रधानमंत्री मोदी इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं.

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस साल रूस के विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

 नाजी जर्मनी पर जीत का प्रतीक

1945 में नाजी जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों की जीत के प्रतीक रूप में, 9 मई को ये समारोह मनाया जाता है. इस साल, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के रूस आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन में US की एंट्री, ISI के DG को NSA का जिम्मा, LoC पर फिर गूंजे गोले

TASS के अनुसार, पुतिन ने 29 अप्रैल को कहा,

वोल्गा के तट पर, हमारे सैनिकों ने दुश्मन को रोक दिया और कुचल दिया. नाजियों पर एक निर्णायक प्रहार किया गया. इससे युद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया. पश्चिम की ओर- बर्लिन जाने वाला मार्ग खुल गया. इसकी 80वीं वर्षगांठ हम 9 मई को गंभीरता से मनाएंगे.

आखिरी बार प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा जुलाई 2024 में हुई थी. उससे पहले वो साल 2019 में वहां गए थे.

वीडियो: लल्लनटॉप शो: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड का घर पता चला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement