हमास के ऐलान के बाद PM मोदी ने की ट्रंप की तारीफ, भारत का रुख भी साफ़ बता दिया
PM Modi की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिका और भारत के रिश्ते तनावपूर्ण स्थिति में हैं. उन्होंने Donald Trump के ‘Gaza Peace Plan’ की तारीफ की है. और क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ‘गाजा पीस प्लान’ की तारीफ की है. इसी प्लान के तहत हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा करने का ऐलान किया है और प्लान के कुछ हिस्सों को मंजूर करने की इच्छा जताई है. इससे पहले ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि अगर रविवार, 5 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक उसने इजरायल के साथ शांति समझौता नहीं किया तो उसके लिए बहुत बुरा होगा.
PM मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करता है, क्योंकि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति हो रही है. उन्होंने लिखा,
बंधकों की रिहाई का संकेत एक महत्वपूर्ण कदम है. भारत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा.

PM मोदी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिका और भारत के रिश्ते तनावपूर्ण स्थिति में हैं. इस साल अगस्त में, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए भारत पर 50% टैरिफ लगाया था.
ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट मे अब आएगी शांति? हमास ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप की तारीफ भी कर दी
कई देशों ने हमास के इस फैसले का स्वागत किया है और शांति की दिशा में तेजी लाने की अपील की है. कनाडा ने सभी बंधकों को रिहा करने के फैसले का स्वागत किया. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दोनों देशों के बीच आगे की बातचीत के लिए समर्थन का वादा किया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा,
मैं सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वे गाजा में दुखद संघर्ष को समाप्त करने के अवसर का लाभ उठाएं.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई और गाजा में सीजफायर जल्द ही संभव है. उन्होंने कहा कि हमास की प्रतिबद्धता का बिना किसी देरी के पालन किया जाना चाहिए. वहीं, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि अब सभी की प्राथमिकता सीजफायर होनी चाहिए, जिससे सभी बंधकों की तत्काल रिहाई हो सके. उन्होंने आगे कहा कि इटली अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप का पीस प्लान आया, पर ये किसके पक्ष में है? ग़ज़ा में अब क्या?