किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे
श्री गुरु तेग बहादुर के आदर्शों को अपनाने की अपील की.
Advertisement

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के दौरे की ये तस्वीर पीएम मोदी ने ट्वीट की है.
आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था. दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं.
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं। pic.twitter.com/MyrFnSLbOf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020
गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है. आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं.
गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है। आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। pic.twitter.com/fXxVRUU1yI — Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. दिल्ली का गुरुद्वारा रकाबगंज संसद भवन के नजदीक है. ये वही स्थान है जहां पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था. यहां पर उनके शिशविहीन शरीर का उनके शिष्य लखी शाह बंजारा और उनके बेटे ने अंतिम संस्कार किया था. सिख समुदाय आज गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मना रहा है. पीएम मोदी के गुरुद्वारे का ये दौरा ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर 25 दिनों से किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. माना जा रहा है कि पीएम का ये दौरान किसानों तक एक संदेश देने की कोशिश है.